जयपुर. हर साल पितृ पक्ष के समापन के साथ अगले दिन से ही नवरात्र का शुभारंभ हो जाता है और घट स्थापना के साथ 9 दिनों तक नवरात्र की पूजा होती है. यानी पितृ अमावस्या के अगले दिन से प्रतिपदा के साथ शारदीय नवरात्र का आरंभ हो जाता है, लेकिन इस साल ऐसा नहीं हुआ. क्योंकि इस बार श्राद्ध खत्म होते ही अधिकमास लग गया.
अधिक मास लगने से नवरात्र और पितृ पक्ष के बीच एक महीने का अंतर आ गया. आश्विन मास में मलमास लगना और एक महीने के अंतर पर दुर्गा पूजा आरंभ होना एक ऐसा संयोग है जो करीब 165 साल बाद हुआ है. लीप वर्ष होने के कारण ऐसा हो रहा है. ज्योतिष की माने तो 160 साल बाद लीप ईयर और अधिकमास दोनों ही एक साल में हो रहे है. क्योंकि इस बार 17 सितंबर को श्राद्ध खत्म हुए और 17 अक्टूबर से नवरात्रों का आरंभ होगा. इसी एक माह अंतर के बीच फिलहाल अधिकमास चल रहा है.
ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि, अधिकमास के चलते इस बार एक माह लेट नवरात्रों का पूजन-अर्चन होंगे. इस बार मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आएगी और नो स्वरूपों की पूजा नौ दिन तक की जाएगी. इस नवरात्र के दौरान 165 वर्षो में अधिकमास के बाद इस बार नवरात्रों का शुभारंभ होंगा. ठीक उसी प्रकार से 58 सालों के बाद गृह योग के तहत बुधादित्य योग भी नवरात्र के शुभारंभ पर बन रहा है. ऐसे योग से सम्पूर्ण संसार में सुख शांति, अमन-चैन का विस्तार होगा. साथ ही वैश्विक कोरोना महामारी पर भी इसका असर पड़ेगा.