ETV Bharat / city

कोविड-19 से फीके हुए त्यौहार में फिर से जगमग करें, सीएम गहलोत ने दीपावली को लेकर दिए ये निर्देश - दीपावली

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दीपावली की तैयारियों के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में समीक्षा बैठक (CM reviewed preparation of Deepawali festival) की. इसमें सीएम ने विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी तय करते हुए कहा कि कोरोना काल में जिस तरह के हालात से लोग गुजरे, उसे देखते हुए कोशिश की जाए कि इस बार लोगों के त्योहार को रोशन किया जाए. ‘आओ हम सब मिलकर पर्व मनाएं’ के संकल्प के साथ दीन-दुखियों और अभावग्रस्त लोगों के दुख-दर्द को दूर कर उनके जीवन में उजाला लाने का कार्य करें.

CM reviewed preparation of Deepawali festival, directs departments to ready for safe and happy Diwali
कोविड-19 से फीके हुए त्यौहार में फिर से जगमग करें, सीएम गहलोत ने दीपावली को लेकर दिए ये निर्देश
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 11:25 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रकाश और स्वच्छता का यह दीपावली पर्व समाज में साम्प्रदायिक सौहार्द, प्रेम और भाई-चारे का संदेश देता है. कोरोना के पिछले दो साल के बाद इस बार यह पर्व प्रदेशवासियों के लिए उल्लास और खुशियों भरा हो, इसके लिए राज्य सरकार आमजन के साथ मिलकर त्यौहार मनाएगी. पूरे प्रदेश में सजावट और रोशनी के साथ विशेष आयोजन किये जाएंगे, ताकि कोविड-19 से फीके हुए त्यौहार में फिर से चमक नजर आए.

सभी के सहयोग से जगमग हो दीपावली: सीएम गहलोत ने बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में दीपावली पर्व के आयोजन की तैयारियों को लेकर समीक्षा की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में असामाजिक तत्व किसी अप्रिय घटना को अंजाम नहीं दें. इसके लिए सामाजिक संस्थाओं, कम्यूनिटी पुलिस, जनप्रतिधिगणों का सहयोग लें. गहलोत ने प्रदेश में दीपावली पर्व की तैयारियों को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राजकीय भवनों, पर्यटन स्थलों, सार्वजनिक महत्व के स्थानों व धार्मिक स्थलों पर रोशनी, स्वच्छता व्यवस्था और दीपावली से पूर्व ही सड़कों का दुरूस्तीकरण सुनिश्चित किया जाए. घरेलू और व्यापार मंडलों को सजावट के लिए मिलने वाली विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए.

पढ़ें: दो साल कोरोना के बाद बीकानेर ज्वेलरी कारोबार को दीपावली और नवरात्र पर अच्छी ग्राहकी की उम्मीद

आपातकालीन सेवा अलर्ट रहें: मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा विभाग, आगजनी, सड़क और अन्य दुर्घटनाओं में घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करे. अग्निशमन वाहन, एंबुलेंस, चिकित्सक व नर्सिंग स्टॉफ 24 घंटे अलर्ट रहें. विभागीय अधिकारी, सीएमएचओ अस्पतालों का निरीक्षण कर आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करें. ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान चलाकर मिलावटखोरों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि राजस्थान की दीपावली का बड़ा महत्व है. दीपोत्सव में लाखों पर्यटक राजस्थान आते हैं. इसलिए पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन दीपदान के स्थान चिन्हित कर कार्यक्रम आयोजित कराएं. स्थानीय कलाकारों की ओर से विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी कराएं.

पढ़ें: Good News: 7 लाख राज्य कर्मियों को दीपावली से पहले मिलेगा बोनस, गहलोत सरकार ने की ये तैयारी

जरूरतमंदों को बांटे खुशियां: गहलोत ने कहा कि कोरोनाकाल के हालात मार्मिक रहे, जिनकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. इस दौरान सिर से माता-पिता का हाथ खोने वाले बच्चों, आश्रमों में रहने वाले बुजुर्गों, दीन-दुखियों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए प्रयास किए जाएं. दीपोत्सव के दौरान अधिकारी, जनप्रतिनिधि विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर कार्यक्रम आयोजित कर उनके साथ पर्व मनाते हुए उनके चेहरों पर भी खुशियां लाने का प्रयास (Diwali with Corona affected people) करें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह कोरोना का हम सभी ने मिलकर सामना करते हुए पूरे देश में मॉडल स्टेट के रूप में पहचान बनाई, उसी तरह दीपोत्सव में भी हमें शांति, सद्भाव और प्रेम-भाईचारे का संदेश पूरे देश में देना है. उन्होंने कहा कि ‘आओ हम सब मिलकर पर्व मनाएं’ के संकल्प के साथ दीन-दुखियों और अभावग्रस्त लोगों के दुख-दर्द को दूर कर उनके जीवन में उजाला लाने का कार्य करें.

पढ़ें: दीपावली पर मिला तोहफा : शहर की 14 कच्ची बस्तियों को मिल सकेंगे यूआईटी से पट्टे

‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान: मुख्यमंत्री ने ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान की प्रगति एवं उठाए गए कदमों के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि दीपावली का त्यौहार होने के कारण मिठाइयों और अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट की आशंका बढ़ जाती है. ऐसे में अभियान को लेकर किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतें. बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि विभाग की ओर से दीपावली पर्व पर विशेष चिकित्सा व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं. देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि दीपोत्सव में विभाग की ओर से धार्मिक स्थलों की सजावट और कार्यक्रमों में जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी आमजन को दी जाएगी.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रकाश और स्वच्छता का यह दीपावली पर्व समाज में साम्प्रदायिक सौहार्द, प्रेम और भाई-चारे का संदेश देता है. कोरोना के पिछले दो साल के बाद इस बार यह पर्व प्रदेशवासियों के लिए उल्लास और खुशियों भरा हो, इसके लिए राज्य सरकार आमजन के साथ मिलकर त्यौहार मनाएगी. पूरे प्रदेश में सजावट और रोशनी के साथ विशेष आयोजन किये जाएंगे, ताकि कोविड-19 से फीके हुए त्यौहार में फिर से चमक नजर आए.

सभी के सहयोग से जगमग हो दीपावली: सीएम गहलोत ने बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में दीपावली पर्व के आयोजन की तैयारियों को लेकर समीक्षा की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में असामाजिक तत्व किसी अप्रिय घटना को अंजाम नहीं दें. इसके लिए सामाजिक संस्थाओं, कम्यूनिटी पुलिस, जनप्रतिधिगणों का सहयोग लें. गहलोत ने प्रदेश में दीपावली पर्व की तैयारियों को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राजकीय भवनों, पर्यटन स्थलों, सार्वजनिक महत्व के स्थानों व धार्मिक स्थलों पर रोशनी, स्वच्छता व्यवस्था और दीपावली से पूर्व ही सड़कों का दुरूस्तीकरण सुनिश्चित किया जाए. घरेलू और व्यापार मंडलों को सजावट के लिए मिलने वाली विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए.

पढ़ें: दो साल कोरोना के बाद बीकानेर ज्वेलरी कारोबार को दीपावली और नवरात्र पर अच्छी ग्राहकी की उम्मीद

आपातकालीन सेवा अलर्ट रहें: मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा विभाग, आगजनी, सड़क और अन्य दुर्घटनाओं में घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करे. अग्निशमन वाहन, एंबुलेंस, चिकित्सक व नर्सिंग स्टॉफ 24 घंटे अलर्ट रहें. विभागीय अधिकारी, सीएमएचओ अस्पतालों का निरीक्षण कर आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करें. ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान चलाकर मिलावटखोरों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि राजस्थान की दीपावली का बड़ा महत्व है. दीपोत्सव में लाखों पर्यटक राजस्थान आते हैं. इसलिए पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन दीपदान के स्थान चिन्हित कर कार्यक्रम आयोजित कराएं. स्थानीय कलाकारों की ओर से विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी कराएं.

पढ़ें: Good News: 7 लाख राज्य कर्मियों को दीपावली से पहले मिलेगा बोनस, गहलोत सरकार ने की ये तैयारी

जरूरतमंदों को बांटे खुशियां: गहलोत ने कहा कि कोरोनाकाल के हालात मार्मिक रहे, जिनकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. इस दौरान सिर से माता-पिता का हाथ खोने वाले बच्चों, आश्रमों में रहने वाले बुजुर्गों, दीन-दुखियों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए प्रयास किए जाएं. दीपोत्सव के दौरान अधिकारी, जनप्रतिनिधि विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर कार्यक्रम आयोजित कर उनके साथ पर्व मनाते हुए उनके चेहरों पर भी खुशियां लाने का प्रयास (Diwali with Corona affected people) करें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह कोरोना का हम सभी ने मिलकर सामना करते हुए पूरे देश में मॉडल स्टेट के रूप में पहचान बनाई, उसी तरह दीपोत्सव में भी हमें शांति, सद्भाव और प्रेम-भाईचारे का संदेश पूरे देश में देना है. उन्होंने कहा कि ‘आओ हम सब मिलकर पर्व मनाएं’ के संकल्प के साथ दीन-दुखियों और अभावग्रस्त लोगों के दुख-दर्द को दूर कर उनके जीवन में उजाला लाने का कार्य करें.

पढ़ें: दीपावली पर मिला तोहफा : शहर की 14 कच्ची बस्तियों को मिल सकेंगे यूआईटी से पट्टे

‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान: मुख्यमंत्री ने ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान की प्रगति एवं उठाए गए कदमों के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि दीपावली का त्यौहार होने के कारण मिठाइयों और अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट की आशंका बढ़ जाती है. ऐसे में अभियान को लेकर किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतें. बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि विभाग की ओर से दीपावली पर्व पर विशेष चिकित्सा व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं. देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि दीपोत्सव में विभाग की ओर से धार्मिक स्थलों की सजावट और कार्यक्रमों में जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी आमजन को दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.