जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए लगातार मुख्यमंत्री राहत कोष में आमजन अपना योगदान दे रहे हैं. इसी कड़ी में जयपुर, अजमेर और जोधपुर डिस्कॉम के कर्मचारियों और अधिकारियों ने अपने वेतन में 9 करोड़ 53 लाख रुपए की राशि का योगदान दिया हैं. इस अंश दान राशि का चेक ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला, ऊर्जा सचिव अजिताभ शर्मा और जयपुर डिस्कॉम एमडी एके गुप्ता ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर सौंपा.
मुख्यमंत्री राहत कोष में जयपुर डिस्कॉम के अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से सर्वाधिक 3 करोड़ 67 लाख 51 हजार रुपए का चेक दिया गया है. वहीं अजमेर डिस्कॉम के अधिकारी, कर्मचारियों की ओर से 3 करोड़ रुपए का चेक और जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारी और कर्मचारियों की ओर से 2 करोड़ 85 लाख 75 हजार रुपए की राशि के चेक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेंट किए गया है.
ये पढ़ें- CORONA राहत कोष में अब तक जमा हुए 67 करोड़ रुपए
गौरतलब है कि इस वैश्विक महामारी के चलते प्रदेश की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है. इस महामारी से बचाव और रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री ने आम लोगों से अपील की थी कि वह भी अपना योगदान दें. जिसके चलते लगातार हर वर्ग, मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने सामर्थ्य के अनुसार राशि जमा करवा कर अपना योगदान दे रहे हैं.