ETV Bharat / state

CORONA राहत कोष में अब तक जमा हुए 67 करोड़ रुपए

author img

By

Published : Apr 3, 2020, 11:28 AM IST

पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है. ऐसे में काफी लोग कोरोना से इस जंग में मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी के चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भामाशाह से कोविड-19 सहायता कोष में सहयोग करने की अपील की थी. जिसके बाद अब तक कोष में कुल 67 करोड़ रुपए की राशि जमा हो चुकी है.

कोविड 19 सहायता कोष, covid 19 relief fund,  covid 19,  corona update,  lock down,  jaipur news,  कोविड 19 राहत कोष को 67 करोड़ का सहयोग
कोविड 19 राहत कोष को 67 करोड़ का सहयोग

जयपुर. पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है. ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भामाशाहों से मुख्यमंत्री सहायता कोष में अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की थी. मुख्यमंत्री की इस अपील के बाद में लगातार दानदाताओं का सहयोग मिल रहा है. यही वजह की कोविड-19 राहत कोष में अब तक 67 करोड़ रुपए की सहायता राशि जमा हो चुकी है. यह सहायता राशि अलग-अलग वर्ग के लोगों ने अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार दी है. इसी कड़ी में गुरुवार को भी देर रात तक भामाशाह के कोविड-19 राहत कोष में सहायता राशि देने का सिलसिला जारी रहा.

CORONA राहत कोष में अब तक जमा हुए 67 करोड़ रुपए

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर सीएम रिलीफ फण्ड ’कोविड-19 राहत कोष’ में 33 करोड़ से अधिक के चेक भेंट किए हैें. कोविड-19 राहत कोष में अब तक करीब 67 करोड़ रुपए की राशि जमा हो चुकी है. इसमे ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने 9 करोड़ 53 लाख 26 हजार रुपए चेक भेंट किया है. यह राशि तीनों डिस्कॉम के अधिकारियों और कर्मचारियों के एक दिन के वेतन के रूप में राहत कोष में दी गई है.

ये पढ़ें- कोरोना वायरस से बचाव के लिए पांच साल की इस बच्ची ने दिया खूबसूरत संदेश, आप भी सुनिए

वहीं प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा अजिताभ शर्मा ने बताया कि जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से 3 करोड़ 67 लाख 51 हजार रुपए, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से 3 करोड़ और जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से 2 करोड़ 85 लाख 75 हजार रुपए का योगदान दिया गया है. पूर्व में 1 करोड़ 11 लाख रुपए का चेक ऊर्जा विकास निगम ने भी कोविड-19 राहत कोष में भेंट किया गया था. इसी के चलते ऊर्जा विभाग कि ओर से अब तक कुल 10 करोड़ 64 लाख 26 हजार रुपए का योगदान द्वारा कोविड-19 राहत कोष में किया गया है.

ये पढ़ें- तबलीगी जमात के संपर्क में आए लोगों से सीएम गहलोत की अपील, कहा- छिपे नहीं, तुरंत जांच कराएं

मुख्यमंत्री को राजस्थान स्टेट वेयर हाउस कॉरपोरेशन की ओर से भी 11 करोड़ रुपए का चेक कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने भेंट किया है. उन्होंने राजस्थान स्टेट सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से 51 लाख और राजस्थान राज्य बीज एवं जैविक प्रमाणीकरण संस्था की ओर से 25 लाख रुपए का चेक भी राहत कोष में प्रदान किया है.

इसके अतिरिक्त राजाराम आंजणा आश्रम ट्रस्ट शिकारपुरा, जोधपुर की ओर से राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने एक करोड़ 38 लाख रुपए का चेक भेंट किया है. राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल की ओर से चेयरमैन पीके गोयल ने 11 करोड़ रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष को भेंट किया है. सहायक उप निरीक्षक भर्ती-1996 के 72 पुलिस अधिकारियों की ओर से भी कोविड-19 राहत कोष में 2 लाख 38 हजार रुपए का योगदान दिया गया है. यह चेक पुलिस निरीक्षक सतर्कता जयपुर नगर निगम राकेश यादव, पुलिस निरीक्षक गुरूदत्त सैनी और बीकानेर के पुलिस निरीक्षक पृथ्वीपाल सिंह और रोहित श्रीवास्तव ने भेंट किए है.

जयपुर. पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है. ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भामाशाहों से मुख्यमंत्री सहायता कोष में अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की थी. मुख्यमंत्री की इस अपील के बाद में लगातार दानदाताओं का सहयोग मिल रहा है. यही वजह की कोविड-19 राहत कोष में अब तक 67 करोड़ रुपए की सहायता राशि जमा हो चुकी है. यह सहायता राशि अलग-अलग वर्ग के लोगों ने अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार दी है. इसी कड़ी में गुरुवार को भी देर रात तक भामाशाह के कोविड-19 राहत कोष में सहायता राशि देने का सिलसिला जारी रहा.

CORONA राहत कोष में अब तक जमा हुए 67 करोड़ रुपए

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर सीएम रिलीफ फण्ड ’कोविड-19 राहत कोष’ में 33 करोड़ से अधिक के चेक भेंट किए हैें. कोविड-19 राहत कोष में अब तक करीब 67 करोड़ रुपए की राशि जमा हो चुकी है. इसमे ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने 9 करोड़ 53 लाख 26 हजार रुपए चेक भेंट किया है. यह राशि तीनों डिस्कॉम के अधिकारियों और कर्मचारियों के एक दिन के वेतन के रूप में राहत कोष में दी गई है.

ये पढ़ें- कोरोना वायरस से बचाव के लिए पांच साल की इस बच्ची ने दिया खूबसूरत संदेश, आप भी सुनिए

वहीं प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा अजिताभ शर्मा ने बताया कि जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से 3 करोड़ 67 लाख 51 हजार रुपए, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से 3 करोड़ और जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से 2 करोड़ 85 लाख 75 हजार रुपए का योगदान दिया गया है. पूर्व में 1 करोड़ 11 लाख रुपए का चेक ऊर्जा विकास निगम ने भी कोविड-19 राहत कोष में भेंट किया गया था. इसी के चलते ऊर्जा विभाग कि ओर से अब तक कुल 10 करोड़ 64 लाख 26 हजार रुपए का योगदान द्वारा कोविड-19 राहत कोष में किया गया है.

ये पढ़ें- तबलीगी जमात के संपर्क में आए लोगों से सीएम गहलोत की अपील, कहा- छिपे नहीं, तुरंत जांच कराएं

मुख्यमंत्री को राजस्थान स्टेट वेयर हाउस कॉरपोरेशन की ओर से भी 11 करोड़ रुपए का चेक कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने भेंट किया है. उन्होंने राजस्थान स्टेट सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से 51 लाख और राजस्थान राज्य बीज एवं जैविक प्रमाणीकरण संस्था की ओर से 25 लाख रुपए का चेक भी राहत कोष में प्रदान किया है.

इसके अतिरिक्त राजाराम आंजणा आश्रम ट्रस्ट शिकारपुरा, जोधपुर की ओर से राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने एक करोड़ 38 लाख रुपए का चेक भेंट किया है. राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल की ओर से चेयरमैन पीके गोयल ने 11 करोड़ रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष को भेंट किया है. सहायक उप निरीक्षक भर्ती-1996 के 72 पुलिस अधिकारियों की ओर से भी कोविड-19 राहत कोष में 2 लाख 38 हजार रुपए का योगदान दिया गया है. यह चेक पुलिस निरीक्षक सतर्कता जयपुर नगर निगम राकेश यादव, पुलिस निरीक्षक गुरूदत्त सैनी और बीकानेर के पुलिस निरीक्षक पृथ्वीपाल सिंह और रोहित श्रीवास्तव ने भेंट किए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.