जयपुर. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन करने के साथ ही धारा 144 और कर्फ्यू लगाना पड़ा है. उसके बावजूद कई लोग लापरवाही बरत रहे हैं और अपनी जान के साथ-साथ दूसरों की जान को भी संकट में डाल रहे हैं. वहीं राजधानी जयपुर की एक साढे़ पांच साल की बच्ची ने लोगों को एक बहुत ही महत्वपूर्ण संदेश दिया है.
जयपुर की बेटी देवांशी ने अपने संदेश में कहा है कि आप लोग बेवजह अपने घरों से बाहर ना जाएं. बाहर कोरोना वायरस घूम रहा है और अगर आप लोग बाहर जाएंगे तो कोरोना वायरस कभी भी वापस नहीं जाएगा. इसके साथ ही देवांशी ने फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर, हैंड वॉश और साबुन का प्रयोग करने का संदेश भी दिया है.
पढ़ें: ETV Bharat के प्रयासों से गरीब को मिला उसके हक का राशन, डीलर द्वारा राशन नहीं देने से था हताश
इस तरह अपने संदेश के जरिए देवांशी ने उन लोगों को भी सोचने पर भी मजबूर किया है, जो सब कुछ जानने के बावजूद लापरवाही बरत रहे हैं. गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बावजूद अनेक लोग बिना मास्क लगाए या फिर बेवजह वाहनों पर घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं और फिर पुलिस द्वारा पकड़ा जा रहा है.
बत दें कि साढे़ पांच साल की देवांशी जयपुर पुलिस में कार्यरत इंस्पेक्टर इंद्रराज मरोडिया और इंस्पेक्टर निर्मला मरोडिया की बेटी है. देवांशी ने लोगों से अपने घरों में रहने और हेल्दी फूड खाकर कोरोना को हराने की अपील भी की है. देवांशी की प्यारी अपील के साथ ही ईटीवी भारत भी आमजन से घरों में रहने की अपील करता है. साथ ही लापरवाही बरतने वालों को सोचना चाहिए कि जब एक साढे़ पांच साल की बच्ची कोरोना वायरस के प्रति इतनी जागरूक हो सकती है तो फिर हम लोग क्यों नहीं हो सकते.