ETV Bharat / city

CS का कार्यकाल 6 माह बढ़ाने के लिए CM गहलोत ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र

सीएम गहलोत ने राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव राजीव स्वरूप के कार्यकाल को 6 महीने तक बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार नियमानुसार 3 से 6 माह तक का कार्यकाल बढ़ाने की इजाजत दे सकती है.

extend the tenure of CS
सीएम गहलोत ने लिखा केंद्र सरकार को पत्र
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 10:02 AM IST

जयपुर. राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव राजीव स्वरूप के कार्यकाल को 6 माह बढ़ाने के लिए सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से केंद्र सरकार को भेजे गए पत्र में मुख्य सचिव के कार्यकाल को 3-3 महीने बढ़ाने की अनुमति मांगी गई है. पत्र में कोरोना महामारी के बीच राज्य में व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह स्वीकृति मांगी गई है.

सीएस का कार्यकाल 6 माह बढ़ाने की मांग

सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार नियमानुसार 3 से 6 माह तक का कार्यकाल बढ़ाने की इजाजत दे सकती है. राजीव स्वरूप अक्टूबर में सेवानिवृत्त होंगे. सेवाकाल 3 माह बढ़ा, तो अगले वर्ष जनवरी तक और छह माह की अनुमति मिली तो वे अप्रैल 2021 तक मुख्य सचिव बने रहेंगे. राज्य सरकार अप्रैल तक राजीव स्वरूप मुख्य सचिव बनाए रखना चाहती है. ऐसे में केंद्र सरकार से अनुमति 3 माह की मिली तो राज्य सरकार दिसंबर में 3 माह की अनुमति और मांगेगी.

यह भी पढ़ें: स्वायत्त शासन विभाग स्ट्रीट वेण्डर्स को योजनाओं का लाभ देने के लिए अभियान चलाएं: सीएम गहलोत

बता दें कि जुलाई माह में तत्कालीन मुख्य सचिव डीबी गुप्ता को रिटायरमेंट से पहले मुख्य सचिव पद से हटाते हुए गृह विभाग का जिम्मा संभाल रहे राजीव स्वरूप को मुख्य सचिव बनाया था. 3 महीने का वक्त बचा था, ऐसे में उस वक्त यह कयास लगाए जा रहे थे कि प्रदेश सरकार राजीव स्वरूप के कार्यकाल को बढ़ाने के लिए अनुमति मांगेगी. प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच गहलोत सरकार ब्यूरोक्रेसी का मुखिया बार-बार नहीं बदला चाहती. यही वजह है सरकार वर्तमान मुख्यसचिव को अगले 6 माह के लिए बढ़ाना चाहती है.

जयपुर. राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव राजीव स्वरूप के कार्यकाल को 6 माह बढ़ाने के लिए सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से केंद्र सरकार को भेजे गए पत्र में मुख्य सचिव के कार्यकाल को 3-3 महीने बढ़ाने की अनुमति मांगी गई है. पत्र में कोरोना महामारी के बीच राज्य में व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह स्वीकृति मांगी गई है.

सीएस का कार्यकाल 6 माह बढ़ाने की मांग

सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार नियमानुसार 3 से 6 माह तक का कार्यकाल बढ़ाने की इजाजत दे सकती है. राजीव स्वरूप अक्टूबर में सेवानिवृत्त होंगे. सेवाकाल 3 माह बढ़ा, तो अगले वर्ष जनवरी तक और छह माह की अनुमति मिली तो वे अप्रैल 2021 तक मुख्य सचिव बने रहेंगे. राज्य सरकार अप्रैल तक राजीव स्वरूप मुख्य सचिव बनाए रखना चाहती है. ऐसे में केंद्र सरकार से अनुमति 3 माह की मिली तो राज्य सरकार दिसंबर में 3 माह की अनुमति और मांगेगी.

यह भी पढ़ें: स्वायत्त शासन विभाग स्ट्रीट वेण्डर्स को योजनाओं का लाभ देने के लिए अभियान चलाएं: सीएम गहलोत

बता दें कि जुलाई माह में तत्कालीन मुख्य सचिव डीबी गुप्ता को रिटायरमेंट से पहले मुख्य सचिव पद से हटाते हुए गृह विभाग का जिम्मा संभाल रहे राजीव स्वरूप को मुख्य सचिव बनाया था. 3 महीने का वक्त बचा था, ऐसे में उस वक्त यह कयास लगाए जा रहे थे कि प्रदेश सरकार राजीव स्वरूप के कार्यकाल को बढ़ाने के लिए अनुमति मांगेगी. प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच गहलोत सरकार ब्यूरोक्रेसी का मुखिया बार-बार नहीं बदला चाहती. यही वजह है सरकार वर्तमान मुख्यसचिव को अगले 6 माह के लिए बढ़ाना चाहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.