ETV Bharat / city

सीएम गहलोत 5 अप्रैल को करेंगे आईपीडी टावर का शिलान्यास, 32 माह में बनकर होगा तैयार

सवाई मानसिंह अस्पताल में बनने वाले आईपीडी टावर का शिलान्यास 5 अप्रैल को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Gehlot will lay the foundation stone of IPD Tower) करेंगे. आईपीडी टावर 32 माह में बनकर तैयार हो जाएगा.

CM Gehlot will lay the foundation stone of IPD Tower
सीएम गहलोत आईपीडी टावर का शिलान्यास करेंगे
author img

By

Published : Apr 1, 2022, 5:40 PM IST

जयपुर. जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में बनने वाले आईपीडी टावर का शिलान्यास 5 अप्रैल को किया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस आईपीडी टावर का शिलान्यास करेंगे (CM Gehlot will lay the foundation stone of IPD Tower) और जेडीए की ओर से तकरीबन 32 महीनों में इस आईपीडी टावर को तैयार किया जाएगा. इस आईपीडी टावर में मरीजों के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी.

इस मौके पर प्रेस से मुखातिब होते हुए मेडिकल एजुकेशन के प्रिंसिपल सेक्रेट्री वैभव गालरिया ने बताया कि एसएमएस अस्पताल में आईपीडी टावर (IPD Tower in SMS Hospital jaipur) और इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवैस्कुलर साइंस विभाग का शिलान्यास 5 अप्रैल को किया जाएगा. इस आईपीडी टावर में आधुनिक आईपीडी, ओपीडी, आईसीयू जांचें और कैथ लैब जैसी सुविधाएं मरीजों को मिल सकेंगी.

पढ़ें. दिवाली पर SMS अस्पताल के ट्रॉमा और इमरजेंसी वार्ड में विशेष व्यवस्थाएं, घायलों का होगा त्वरित इलाज

यहां कोविड-19 संक्रमण के दौरान अपनी जान गवाने वाले चिकित्सकों की याद में एक मेडिकोज मेमोरियल भी तैयार किया जाएगा. गालरिया ने बताया कि इस आईपीडी ब्लॉक में 1200 बेड मरीजों के इलाज के लिए तैयार किए जाएंगे. इसके अलावा पीजीआई चंडीगढ़ की तर्ज पर सब्सिडी वाले कॉटेज वार्ड भी बनाए जाएंगे. इसके अलावा इस टावर में मल्टीपल लैब, टीचिंग एरिया, डिपार्टमेंटल स्पेस भी बनाए जाएंगे.

यह सुविधाएं मिलेंगी

  • अस्पताल श्रेणी में आईपीडी टावर देश का सबसे ऊंचा टावर होगा.
  • एसएमएस अस्पताल कॉटेज वार्ड की जगह 24 मंजिला आईपीडी टावर बनेगा.
  • इस टावर का निर्माण 456.80 करोड़ रुपए की लागत से होगा.
  • दो मंजिला बेसमेंट और छत पर हेलीपैड बनेगा.
  • टावर में दो बेसमेंट होंगे जहां वाहन पार्किंग की सुविधा मिलेगी.
  • आम जनता के लिए एक थियेटर और प्रतीक्षालय कक्ष बनेगा.
  • ग्राउंड फ्लोर पर फूड आउटलेट, रजिस्ट्रेशन काउंटर और फार्मेसी की सुविधा.
  • पहली मंजिल पर संगोष्ठी कक्ष, मेडिकल साइंस गैलरी, एडमिन ब्लॉक.
  • दूसरी मंजिल पर रेडियोलोजी सेवा, डायग्नोस्टिक, एमआरआई, सीटी स्कैन.
  • तीसरी मंजिल पर छह आईसीयू वार्ड और संबंधित सेवाए होगी.
  • चौथी मंजिल पर पोस्ट और प्रीऑपरेटिव वार्ड.
  • न्यूक्लियर मेडिसिन, लैब एरिया और वेटिंग एरिया के लिए प्रावधान.
  • सामान्य बिस्तर, डीलक्स कमरा, फर्श पर प्राईवेट कमरे की सुविधा.
  • 1200 बेड होंगे विकसित, 20 ऑपरेशन थियेटर बनाए जाएंगे.
  • 100 ओपीडी पंजीकरण काउंटर.

पढ़ें. कोटा: VC के जरिए मुख्यमंत्री ने किया जेकेलोन एमबीएस में हो रहे विकास कार्यों का लोकार्पण, यूडीएच मंत्री रहे मौजूद

हार्ट के इलाज की अलग व्यवस्था
सवाई मानसिंह अस्पताल के पुराने इमरजेंसी वार्ड के पास इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवैस्कुलर साइंस का निर्माण किया जाएगा जहां केवल हार्ट संबंधित बीमारियों का इलाज होगा. इसके तहत यहां ग्राउंड फ्लोर पर 6 ओपीडी रूम, 7 जनरल बेड सिटी स्कैन, एमआरआई, कार्डियक डायग्नोसिस, हेमेटोलॉजी जैसी सुविधाएं मरीजों को मिल सकेंगी. इसके अलावा इस सेंटर पर कुल 6 ओपीडी, 34 जनरल बेड, 53 आईसीयू, 5 कैथ लैब और 3 ओटी तैयार किए जाएंगे.

आगामी पांच अप्रैल को आयोजित होने वाले इस शिलान्यास समारोह के दौरान मेडिफेस्ट कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा. इस दो दिवसीय मेडिकल फेस्टिवल में देश के जाने-माने चिकित्सक भी शामिल होंगे. इस दौरान आयोजित सेमिनार में विभिन्न बीमारियों और उनके इलाज को लेकर चर्चा की जाएगी. कार्यक्रम में आईपीडी सेंटर बनने मरीजों को होने वाले लाभ के बारे में चर्चा की जाएगी.

जयपुर. जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में बनने वाले आईपीडी टावर का शिलान्यास 5 अप्रैल को किया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस आईपीडी टावर का शिलान्यास करेंगे (CM Gehlot will lay the foundation stone of IPD Tower) और जेडीए की ओर से तकरीबन 32 महीनों में इस आईपीडी टावर को तैयार किया जाएगा. इस आईपीडी टावर में मरीजों के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी.

इस मौके पर प्रेस से मुखातिब होते हुए मेडिकल एजुकेशन के प्रिंसिपल सेक्रेट्री वैभव गालरिया ने बताया कि एसएमएस अस्पताल में आईपीडी टावर (IPD Tower in SMS Hospital jaipur) और इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवैस्कुलर साइंस विभाग का शिलान्यास 5 अप्रैल को किया जाएगा. इस आईपीडी टावर में आधुनिक आईपीडी, ओपीडी, आईसीयू जांचें और कैथ लैब जैसी सुविधाएं मरीजों को मिल सकेंगी.

पढ़ें. दिवाली पर SMS अस्पताल के ट्रॉमा और इमरजेंसी वार्ड में विशेष व्यवस्थाएं, घायलों का होगा त्वरित इलाज

यहां कोविड-19 संक्रमण के दौरान अपनी जान गवाने वाले चिकित्सकों की याद में एक मेडिकोज मेमोरियल भी तैयार किया जाएगा. गालरिया ने बताया कि इस आईपीडी ब्लॉक में 1200 बेड मरीजों के इलाज के लिए तैयार किए जाएंगे. इसके अलावा पीजीआई चंडीगढ़ की तर्ज पर सब्सिडी वाले कॉटेज वार्ड भी बनाए जाएंगे. इसके अलावा इस टावर में मल्टीपल लैब, टीचिंग एरिया, डिपार्टमेंटल स्पेस भी बनाए जाएंगे.

यह सुविधाएं मिलेंगी

  • अस्पताल श्रेणी में आईपीडी टावर देश का सबसे ऊंचा टावर होगा.
  • एसएमएस अस्पताल कॉटेज वार्ड की जगह 24 मंजिला आईपीडी टावर बनेगा.
  • इस टावर का निर्माण 456.80 करोड़ रुपए की लागत से होगा.
  • दो मंजिला बेसमेंट और छत पर हेलीपैड बनेगा.
  • टावर में दो बेसमेंट होंगे जहां वाहन पार्किंग की सुविधा मिलेगी.
  • आम जनता के लिए एक थियेटर और प्रतीक्षालय कक्ष बनेगा.
  • ग्राउंड फ्लोर पर फूड आउटलेट, रजिस्ट्रेशन काउंटर और फार्मेसी की सुविधा.
  • पहली मंजिल पर संगोष्ठी कक्ष, मेडिकल साइंस गैलरी, एडमिन ब्लॉक.
  • दूसरी मंजिल पर रेडियोलोजी सेवा, डायग्नोस्टिक, एमआरआई, सीटी स्कैन.
  • तीसरी मंजिल पर छह आईसीयू वार्ड और संबंधित सेवाए होगी.
  • चौथी मंजिल पर पोस्ट और प्रीऑपरेटिव वार्ड.
  • न्यूक्लियर मेडिसिन, लैब एरिया और वेटिंग एरिया के लिए प्रावधान.
  • सामान्य बिस्तर, डीलक्स कमरा, फर्श पर प्राईवेट कमरे की सुविधा.
  • 1200 बेड होंगे विकसित, 20 ऑपरेशन थियेटर बनाए जाएंगे.
  • 100 ओपीडी पंजीकरण काउंटर.

पढ़ें. कोटा: VC के जरिए मुख्यमंत्री ने किया जेकेलोन एमबीएस में हो रहे विकास कार्यों का लोकार्पण, यूडीएच मंत्री रहे मौजूद

हार्ट के इलाज की अलग व्यवस्था
सवाई मानसिंह अस्पताल के पुराने इमरजेंसी वार्ड के पास इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवैस्कुलर साइंस का निर्माण किया जाएगा जहां केवल हार्ट संबंधित बीमारियों का इलाज होगा. इसके तहत यहां ग्राउंड फ्लोर पर 6 ओपीडी रूम, 7 जनरल बेड सिटी स्कैन, एमआरआई, कार्डियक डायग्नोसिस, हेमेटोलॉजी जैसी सुविधाएं मरीजों को मिल सकेंगी. इसके अलावा इस सेंटर पर कुल 6 ओपीडी, 34 जनरल बेड, 53 आईसीयू, 5 कैथ लैब और 3 ओटी तैयार किए जाएंगे.

आगामी पांच अप्रैल को आयोजित होने वाले इस शिलान्यास समारोह के दौरान मेडिफेस्ट कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा. इस दो दिवसीय मेडिकल फेस्टिवल में देश के जाने-माने चिकित्सक भी शामिल होंगे. इस दौरान आयोजित सेमिनार में विभिन्न बीमारियों और उनके इलाज को लेकर चर्चा की जाएगी. कार्यक्रम में आईपीडी सेंटर बनने मरीजों को होने वाले लाभ के बारे में चर्चा की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.