ETV Bharat / city

जयपुर में वर्ल्ड फ्लावर शो का उद्घाटन करेंगे सीएम गहलोत, 28 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल - मेगा फ्लावर इवेंट

राजधानी जयपुर के डिग्गी पैलेस में फूलों की महक बिखरेंगी. 26 फरवरी से शुरू होने वाले वर्ल्ड फ्लावर शो के 13वें संस्करण का उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे. डिग्गी पैलेस में देसी-विदेशी डेलिगेट्स पहुंचना शुरू हो चुका है और इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

World Flower Show, जयपुर न्यूज़
जयपुर में 26 फरवरी से वर्ल्ड फ्लावर शो
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 6:45 PM IST

जयपुर. राजधानी के डिग्गी पैलेस में 26 फरवरी से वर्ल्ड फ्लावर शो के 13वें संस्करण की शुरूआत होगी, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे. इस दौरान डिग्गी पैलेस में फूलों की महक बिखरेंगी.

डिग्गी पैलेस में देसी- विदेशी डेलिगेट्स का पहुंचना शुरू हो चुका है और इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस शो में करीब 27 देशों से 450 डेलिगेट्स शामिल होंगे. ये डेलिगेट्स अर्जेंटीना, बारबाडोस, ब्राजील, इटली, यूके और जिंबाब्वे सहित अन्य देशों से होंगे.

जयपुर में 26 फरवरी से वर्ल्ड फ्लावर शो

सात दिवसीय इस मेगा फ्लावर इवेंट में 300 प्रतियोगी हिस्सा ले रहे हैं. ये शो भारत में पहली बार जयपुर में होने जा रहा है. अब तक ये अन्य देशों में आयोजित हुआ है. शो में कोलकाता से आई सरिता नारियल से पेड़ बना रही है और नारियल से वो भारतीय संस्कृति को दर्शानें की कोशिश कर रही है.

पढ़ें: स्पेशल: अब पशुओं को भी मिल सकेगा पोषक आहार, काजरी ने खारे पानी से तैयार किया 'चारा चुकंदर'

सरिता ने बताया कि नारियल को धार्मिक कामों के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी बेहतर माना गया है. लोगों को नारियल की अहमियत पता चले, इस उद्देश्य के साथ नारियल से पेड़ को तैयार किया जा रहा है. इसमें नारियल की छाल से लेकर उसके झाड़ और पत्तों को इस्तेमाल करते हुए बनाया जा रहा है. इसी बीच शो में कई तरह के टॉक शो भी आयोजित होंगे. फ्लावर्स इन इंडियन मिनिएचर पेंटिंग्स एंड आर्किटेक्चर पर इंटरएक्टिव टॉक सेशन भी होगा.

जयपुर. राजधानी के डिग्गी पैलेस में 26 फरवरी से वर्ल्ड फ्लावर शो के 13वें संस्करण की शुरूआत होगी, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे. इस दौरान डिग्गी पैलेस में फूलों की महक बिखरेंगी.

डिग्गी पैलेस में देसी- विदेशी डेलिगेट्स का पहुंचना शुरू हो चुका है और इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस शो में करीब 27 देशों से 450 डेलिगेट्स शामिल होंगे. ये डेलिगेट्स अर्जेंटीना, बारबाडोस, ब्राजील, इटली, यूके और जिंबाब्वे सहित अन्य देशों से होंगे.

जयपुर में 26 फरवरी से वर्ल्ड फ्लावर शो

सात दिवसीय इस मेगा फ्लावर इवेंट में 300 प्रतियोगी हिस्सा ले रहे हैं. ये शो भारत में पहली बार जयपुर में होने जा रहा है. अब तक ये अन्य देशों में आयोजित हुआ है. शो में कोलकाता से आई सरिता नारियल से पेड़ बना रही है और नारियल से वो भारतीय संस्कृति को दर्शानें की कोशिश कर रही है.

पढ़ें: स्पेशल: अब पशुओं को भी मिल सकेगा पोषक आहार, काजरी ने खारे पानी से तैयार किया 'चारा चुकंदर'

सरिता ने बताया कि नारियल को धार्मिक कामों के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी बेहतर माना गया है. लोगों को नारियल की अहमियत पता चले, इस उद्देश्य के साथ नारियल से पेड़ को तैयार किया जा रहा है. इसमें नारियल की छाल से लेकर उसके झाड़ और पत्तों को इस्तेमाल करते हुए बनाया जा रहा है. इसी बीच शो में कई तरह के टॉक शो भी आयोजित होंगे. फ्लावर्स इन इंडियन मिनिएचर पेंटिंग्स एंड आर्किटेक्चर पर इंटरएक्टिव टॉक सेशन भी होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.