जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) को केरल विधानसभा चुनाव (Kerala Assembly Elections) का प्रभारी बनाया गया है. इसके चलते सीएम गहलोत शुक्रवार शाम 5 बजे विशेष विमान से केरल रवाना होंगे.
कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल (General Secretary KC Venugopal) भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ जयपुर से केरल जाएंगे. इसके लिए वह शाम 4 बजे जयपुर पहुंच रहे हैं. केरल विधानसभा चुनाव में प्रभारी बनाए जाने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का यह पहला दौरा होगा. मुख्यमंत्री रात 8 बजे केरल की राजधानी तिरुअनंतपुरम पहुंचेंगे. जहां केरल कांग्रेस के नेताओं से वह मुलाकात करेंगे और केरल विधानसभा चुनाव के लेकर रणनीति भी बनाएंगे.
यह भी पढ़ें: OMG! तीन बड़े कारोबारी समूह की 1,400 करोड़ की अघोषित आय उजागर, व्यवसायी के घर पर मिली सुरंग
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार 23 जनवरी को कांग्रेस नेताओं से चुनाव के संबंध में चर्चा करने के बाद दोपहर 2 बजे प्रवासी राजस्थानियों के बीच संवाद भी करेंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे विशेष विमान से वापस जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.
गौरतलब है कि केरल विधानसभा चुनाव को लेकर हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल, जयपुर पहुंचकर गहलोत के साथ लंबी बैठक कर चुनावी रणनीतियों पर चर्चा किए थे. वेणुगोपाल केरल में कांग्रेस का सबसे बड़ा चेहरा माने जाते हैं. साथ ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी केरल की वायनाड सीट से ही सांसद हैं. ऐसे में कांग्रेस आलाकमान के लिए केरल विधानसभा का चुनाव काफी अहम है.