जयपुर. कोरोना वायरस के दौरान स्वायत्त शासन विभाग की तरफ से किए गए कार्यों के संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक होगी. जिसमें सभी नगरीय निकायों के वर्तमान और पूर्व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, अधिकारी, स्वास्थ्य निरीक्षक, जमादार और सफाई कर्मचारी भी वीडियो कांफ्रेंस में शामिल होंगे. कोरोना महामारी के दौरान राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों को साफ-सफाई के कार्यों के साथ-साथ सैनिटाइजेशन, राशन वितरण और क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी थी.
इस कार्य में प्रदेश के सभी नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिका के अधिकारियों के साथ-साथ स्वास्थ्य निरीक्षक, जमादार, सफाई कर्मचारी भी जुटे रहे. ऐसे में सोमवार को पहली बार खुद प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारी और कर्मचारियों से वार्ता करेंगे. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को प्रमुख रूप से यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, मुख्य सचिव राजीव स्वरूप संबोधित करेंगे.
पढ़ें: डीबी गुप्ता बने मुख्यमंत्री के सलाहकार, 3 दिन पहले मुख्य सचिव के पद से किया था रिलीव
वहीं इस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के सभी वर्तमान और गत बोर्ड के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, आयुक्त, अधिशाषी अधिकारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, स्वास्थ्य निरीक्षक, जमादार और सफाई कर्मचारी भी भाग लेंगे. इस दौरान कोरोना काल में पूर्व में किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए, कोरोना के बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए आगामी रूपरेखा तैयार कर, उचित निर्देश भी दिए जाएंगे.
प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों के लिए वीडियो वॉल या टेलीविजन लगाकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का लाइव प्रसारण सुनिश्चित किया जाएगा. कोरोना काल में राज्य सरकार की ओर से ही कोरोना के कार्यों में जुटे कर्मचारियों का 50 लाख का बीमा भी किया गया था.