जयपुर. केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज और 15 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन (Vaccination of 15 to 18 year olds) की घोषणा की है. पीएम मोदी इस घोषणा (Prime Minister Narendra Modi announcement) के बाद सीएम गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार ने हमारी मांग को स्वीकार किया, अब लोग कोविड की गंभीरता समझकर वैक्सीनेशन करवाएं. साथ ही कोविड प्रोटोकॉल की पालना करें.
सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि विशेषज्ञों की राय के अनुसार हमने कई दफा पत्र लिखकर प्रधानमंत्री से कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज और बच्चों की वैक्सीन के संबंध में दिशा निर्देश जारी करने की मांग की. मुझे प्रसन्नता है कि आज हमारी मांग को स्वीकार कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बूस्टर डोज और 15 साल से 18 साल तक के बच्चों के वैक्सीनेशन की घोषणा की है.
गहलोत ने ट्वीट में कहा कि वैक्सीन और कोविड प्रोटोकॉल ही कोविड से लड़ने का तरीका है. मेरा विनम्र आग्रह है कि सभी लोग कोविड की गंभीरता समझकर वैक्सीनेशन करवायें और इस छुट्टियों के सीजन में कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन सुनिश्चित करें.