जयपुर. सीएम गहलोत ने अपने ट्वीट में कहा है कि कोरोना टीकों के अनुमोदन के बाद सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक के बीच हुई आपसी बयानबाजी दुर्भाग्यपूर्ण है. यह एक संवेदनशील मुद्दा है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी को हस्तक्षेप करना चाहिए. इसके साथ ही गहलोत ने कोरोना वायरस के सामने आए नए स्ट्रेन को देखते हुए ब्रिटेन के साथ बंद की गई फ्लाइट्स को फिर से शुरू करने को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए पुर्नविचार करने के लिए कहा.
-
साथ ही, ब्रिटेन से पिछले दिनों में लौटे सभी यात्री और इनके संपर्क में आए सभी लोग अपना कोरोना टेस्ट जरूर कराएं जिससे कोरोना के इस नए स्ट्रेन को आगे फैलने से रोका जा सके।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">साथ ही, ब्रिटेन से पिछले दिनों में लौटे सभी यात्री और इनके संपर्क में आए सभी लोग अपना कोरोना टेस्ट जरूर कराएं जिससे कोरोना के इस नए स्ट्रेन को आगे फैलने से रोका जा सके।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 5, 2021साथ ही, ब्रिटेन से पिछले दिनों में लौटे सभी यात्री और इनके संपर्क में आए सभी लोग अपना कोरोना टेस्ट जरूर कराएं जिससे कोरोना के इस नए स्ट्रेन को आगे फैलने से रोका जा सके।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 5, 2021
सीएम गहलोत ने अपने ट्वीट के जरिए कहा कि ब्रिटेन में मिले नए कोरोना स्ट्रेन के मामले भारत में बढ़ते जा रहे हैं. 7 जनवरी को ब्रिटेन से फिर से फ्लाइट शुरू करने के फैसले पर भारत सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए. गहलोत ने कहा कि पिछले साल जनवरी में कोरोना की शुरुआत के समय ही अगर विदेशों से आने वाली फ्लाइट्स को रोका गया होता तो आज ये स्थिति नहीं बनती. उन्होंने कहा कि भारत सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ब्रिटेन से उड़ानें शुरू करने के बाद पुराने वायरस की तरह नया तनाव न फैले.
-
ब्रिटेन में मिले नए कोरोना स्ट्रेन के मामले भारत में बढ़ते जा रहे हैं। 7 जनवरी को ब्रिटेन से पुन: फ्लाइट शुरू करने के फैसले पर भारत सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए।अगर जनवरी, 2020 में कोरोना की शुरुआत में विदेशों से आने वाली फ्लाइट्स को रोका गया होता तो आज ये स्थिति नहीं बनती।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
1/2
">ब्रिटेन में मिले नए कोरोना स्ट्रेन के मामले भारत में बढ़ते जा रहे हैं। 7 जनवरी को ब्रिटेन से पुन: फ्लाइट शुरू करने के फैसले पर भारत सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए।अगर जनवरी, 2020 में कोरोना की शुरुआत में विदेशों से आने वाली फ्लाइट्स को रोका गया होता तो आज ये स्थिति नहीं बनती।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 5, 2021
1/2ब्रिटेन में मिले नए कोरोना स्ट्रेन के मामले भारत में बढ़ते जा रहे हैं। 7 जनवरी को ब्रिटेन से पुन: फ्लाइट शुरू करने के फैसले पर भारत सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए।अगर जनवरी, 2020 में कोरोना की शुरुआत में विदेशों से आने वाली फ्लाइट्स को रोका गया होता तो आज ये स्थिति नहीं बनती।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 5, 2021
1/2
ब्रिटेन से वापस लौटे लोगों से अपील...
गहलोत ने अपने ट्वीट के जरिए उन लोगों से भी अपील की जो ब्रिटेन से वापस लौटे हैं. सीएम ने अपील की कि जो लोग हाल के दिनों में ब्रिटेन से वापस आए हैं, उन्हें कोरोना टेस्ट के लिए आगे आना चाहिए, ताकि इस नए तनाव को और अधिक फैलने से रोका जा सके. साथ ही ब्रिटेन से पिछले दिनों में लौटे सभी यात्री और इनके संपर्क में आए सभी लोग अपना कोरोना टेस्ट जरूर कराएं, जिससे कोरोना के इस नए स्ट्रेन को आगे फैलने से रोका जा सके.
पढ़ें : मुख्यमंत्री ने बदली आधी रात ब्यरोक्रेसी की तस्वीर, देखिए तबादला सूची में किसको क्या मिला
श्रीगंगानगर लौटे एक दंपती में नया स्ट्रेन...
गौरतलब है कि ब्रिटेन से राजस्थान आए तीन लोगों में कोरोना का नया स्ट्रेन देखने को मिला है. ब्रिटेन से राजस्थान के श्रीगंगानगर लौटे एक दंपती और उनके बच्चें की कोरोना रिपोर्ट में कोरोना का नया स्ट्रेन सामने आया है.