जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश को आजादी बहुत संघर्षों और बलिदान से प्राप्त हुई है. गहलोत ने कहा कि हम गांधीजी, नेहरूजी, सरदार पटेल, मौलाना आजाद, बाबा साहेब अम्बेडकर, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह सहित हजारों ज्ञात और अज्ञात सेनानियों के योगदान को हमेशा याद रखेंगे.
गहलोत ने कहा कि भाजपा की कोशिश हमेशा इतिहास को एकपक्षीय दिखाने की रही है. उम्मीद करता हूं कि एनडीए सरकार अमृत महोत्सव में कांग्रेस से जुड़े रहे स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को कमतर दिखाने का प्रयास नहीं करेगी. स्वतंत्रता सेनानियों ने देश के लिए बलिदान दिया है. उनका योगदान हमेशा सर्वोपरि रहना चाहिए.
पढ़ें- बंगाल चुनाव को लेकर राकेश टिकैत की दो टूक, कहा- वहां की जनता से कहेंगे, BJP को वोट न दें
गौरतलब है कि साल 2022 में देश की आजादी के 75 साल पूरे हो जाएंगे. साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नमक सत्याग्रह के 91 वर्ष भी पूरे हो गए हैं. इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री मोदी ने साबरमती आश्रम से अमृत महोत्सव की शुरुआत की और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
कार्यक्रम के अंत में पीएम मोदी ने दांडी यात्रा को हरी झंडी दिखाई. ये कार्यक्रम 15 अगस्त 2023 तक चलेगा. वहीं राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को दांडी यात्रा के 91 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रतीकात्मक दांडी यात्रा निकाली. मुख्यमंत्री खुद यात्रा में पैदल चले. उनके साथ सरकार के कई मंत्री, विधायक और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. राज्य में भी अमृत महोत्सव के तहत गतिवधियां आयोजित की जाएंगी.