जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और आम जनता को गुड गर्वनेंस देने के लिए वीसी के जरिए प्रदेश के जिला कलेक्टर्स और उच्च अधिकारियों के साथ संवाद किया. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आईएएस रोहित कुमार सिंह की न केवल तारीफ की बल्कि उन्होंने उनकी कार्यशैली के चलते ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग को देश में चौथे स्थान से पहले पायदान पर पहुंचाने पर विश्वास भी व्यक्त किया.
यह भी पढ़ेंः CM गहलोत की ब्यूरोक्रेसी को हिदायत, गुड गवर्नेंस में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
बैठक में मुख्यमंत्री ने एसीएस रोहित कुमार सिंह के कोरोनाकाल में स्वास्थ्य विभाग में किए गए कामकाज की तारीफ करते हुए कहा कि सिंह बहुत एफिशिएंट हैं, इन्होंने हेल्थ में शानदार काम किया. गहलोत ने कहा कि अब राजस्थान ग्रामीण विकास में भी नंबर वन बनेगा.
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में प्रदेश को बनाया अव्वल
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास निर्माण में तेजी लाकर राजस्थान को इस योजना में देश में अव्वल बनाया. उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि योजना के सफल क्रियान्वयन से राजस्थान देश में चौथे स्थान पर है, फिर भी हमें इसी से संतुष्ट नहीं होना है और लगातार मॉनिटरिंग से अव्वल स्थान हासिल करना है.
यह भी पढ़ेंः दो खेप में 5,43,500 डोज वैक्सीन पहुंची राजस्थान, जोधपुर समेत अन्य जिलों में देर रात से शुरू होगा ट्रांसपोर्टेशन
रोहित कुमार सिंह दिल्ली में हो चुके हैं सम्मानित
बता दें, सीनियर आईएएस अधिकारी रोहित कुमार सिंह अभी ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव हैं, इससे पहले कोरोना काल के वक्त रोहित कुमार सिंह मेडिकल विभाग के अतिरिक्त मुख्यसचिव थे. रोहित कुमार सिंह को कोरोना काल में किए गए कार्यों के लिए दिल्ली से सम्मानित भी किया जा चुका है.
देरी के तीन मामलों में जिम्मेदारी तय करने के निर्देश
उधर, सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय और सम्पर्क पोर्टल पर आने वाली आमजन की समस्याओं का पूरी गंभीरता के साथ समय पर समाधान नहीं होने पर नाराजगी भी जताई. सीएम गहलोत ने जयपुर, जालोर और प्रतापगढ़ के जिला कलेक्टरों को आम जन के कार्यों को गंभीरता और समय पर निपटाने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ेंः स्पेशल: मकर संक्रांति पर नेताओं को अपनी अंगुलियों पर नचाएगी जनता, आसमान में होगा राजनीति का संघर्ष
सीएम गहलोत ने जयपुर जिले से सेवानिवृत्त एक पटवारी के पेंशन प्रकरण में देरी, जालोर में गार्गी पुरस्कार के चेक का समय पर वितरण नहीं होने और प्रतापगढ़ में म्यूटेशन के प्रकरण में अनावश्यक देरी पर संबंधित अधिकारी और कार्मिक की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए.