जयपुर. राजस्थान के चर्चित पहलू खान मामले में अलवर की निचली अदालत ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. इस फैसले के आने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा है कि स्वर्गीय पहलू खान के परिवार को न्याय दिलाने के लिए राज्य सरकार वचनबद्ध है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विटर के जरिये कहा है कि पहलू खान को न्याय दिलाने के लिए राज्य सरकार अलवर के एडीजे कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा है कि हमारी सरकार ने इसी महीने मॉब लिंचिंग रोकने का कानून बनाया है. ऐसे में हम पहलू खान के परिवार को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरीके से कमीटेड हैं.
-
Our State Government has enacted law against mob lynching in first week of August 2019.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
We are committed to ensuring justice for family of late Sh Pehlu Khan.
State Government will file appeal against order of ADJ.
">Our State Government has enacted law against mob lynching in first week of August 2019.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 14, 2019
We are committed to ensuring justice for family of late Sh Pehlu Khan.
State Government will file appeal against order of ADJ.Our State Government has enacted law against mob lynching in first week of August 2019.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 14, 2019
We are committed to ensuring justice for family of late Sh Pehlu Khan.
State Government will file appeal against order of ADJ.
गौरतलब है कि हरियाणा मेवात के रहने वाले कुछ लोग साल 2017 में अलवर के बहरोड़ से दो गाड़ियों में गायों को लेकर जा रहे थे. इसी दौरान लोगों ने उनको रोका व गायों के बारे में पूछताछ की. इस दौरान सामने आया कि उनके पास पर्याप्त दस्तावेज नहीं था. इस पर लोगों ने उन लोगों को जमकर पीटा. इस घटना में पहलू खान नाम के व्यक्ति की मौत हो गई.
वहीं, इस मामले को लेकर सरकारी वकील योगेंद्र खटाना ने बताया कि उनकी तरफ से सभी 44 गवाहों व साक्ष्य पेश किए गए. लेकिन उसके बाद भी न्यायालय ने सभी आरोपियों को बरी किया. जबकि आरोपी पक्ष के वकील ने बताया कि पुलिस ने गलत तरह से उनके लोगों को फंसाया है. ना ही वीडियो में उनकी पहचान हुई है और ना ही पर्चा बयान के दौरान उनके द्वारा घटना करना पाई गई.