जयपुर. सीएम गहलोत बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे आश्चर्य है कि उनको जिस तरह से आरोपी बनाया गया है और जिस तरह से छापामारी हो रही है, उसकी आवश्यकता नहीं थी. देश के गृह मंत्री, वित्त मंत्री रह चुके पी. चिदंबरम जैसे व्यक्ति पर कार्रवाई की जा रही है.
गहलोत ने आगे कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार सरकारी एजेंसियों का मिसयूज कर रही है. इस देश में हर आदमी को खुद का बचाव करने का अधिकार है, फिर चाहे वो सुप्रीम कोर्ट से हो या हाईकोर्ट से. अदालत का जो भी फैसला हो, अगर कोई उसका फैसला नहीं मानता है तो उसे दोषी ठहरा सकते हो. लेकिन उस व्यक्ति के खिलाफ ऐसी कार्रवाई गलत है जिसने देश के लिए 30 दिए हों.
पढ़ें: भाजपा का कानून व्यवस्था को लेकर 23 अगस्त को राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन
गहलोत ने कहा कि अभी फिलहाल सुप्रीम कोर्ट का रास्ता खुला है. लेकिन उससे पहले जिस तरह से एजेंसियां रात में घर जाकर दबिश बना रही थी, उसकी आवश्यकता नहीं थी. गहलोत ने कहा कि दशकों तक देश की सेवा करने वाले व्यक्ति पर जिस तरह से एजेंसियों पर दबाव बनाकर कार्रवाई करवाई जा रही है, ये अच्छे संकेत नहीं हैं देश के लिए.