जयपुर. भगवान महावीर कैंसर अस्पताल में सोमवार को सीएम अशोक गहलोत ने रेडिएशन थेरेपी की नवीनतम मशीनों का लोकार्पण किया. इस दौरान उनके साथ प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि बीते 1 वर्ष में चिकित्सा क्षेत्र में कांग्रेस सरकार ने काफी बेहतर कार्य किए हैं.
मंच से बोलते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि भगवान महावीर कैंसर अस्पताल से उनका करीब 20 साल पुराना नाता है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाले इन अस्पतालों को दिल खोलकर सरकार की सहायता करनी चाहिए. जिससे जरूरतमंद मरीजों का इलाज संभव हो सके. प्रदेश में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना का इंपैक्ट लगातार नजर आ रहा है. जिसमें राजस्थान ही नहीं बल्कि, आसपास के राज्यों के मरीज भी इलाज करवा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रदेश को बंपर मेडिकल कॉलेजों की सौगात मिली है. ऐसे में प्रदेश के 30 जिलों के अंदर मेडिकल कॉलेज होंगे, जिससे प्रदेश में चिकित्सकों की चल रही कमी भी पूरी होगी. इसके अलावा उन्होंने सवाई मानसिंह अस्पताल के बारे में कहा कि दिल्ली के AIIMS के बराबर अब SMS हॉस्पिटल की ओपीडी चल रही है. ऐसे में इलाज सरकारी हो या निजी क्षेत्र का हमारी कोशिश रहती है कि प्रदेश के मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके.
पढ़ें- मेरी जिंदगी का एकमात्र उद्देश्य जनता की सेवा करना हैः मुख्यमंत्री गहलोत
चिकित्सक हड़ताल पर जाते हैं तो होता है दुख: गहलोत
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कई बार देखा जाता है कि चिकित्सक अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले जाते हैं. चिकित्सकों का हड़ताल पर चले जाना गलत है, क्योंकि चिकित्सकों को धरती का भगवान कहा जाता है. मरीजों को जब चिकित्सा सुविधा नहीं मिलती है तो काफी परेशानी होती है. ऐसे में हड़ताल पर जाने से पहले चिकित्सक एक बार जरूर सोचें.