जयपुर. राजस्थान ईस्टर्न कैनाल परियोजनाओं को लेकर महेश जोशी और शेखावत में टकराव के बाद प्रदेश के नेताओं के बीच शुरू हुई जुबानी जंग जारी है. रविवार को सीएम अशोक गहलोत ने परियोजना (ERCP) को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक (CM Gehlot holds meeting with officials of ERCP) की. सीएम गहलोत ने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से इस परियोजना को लेकर लगाए जा रहे तकनीकी आक्षेप जटिल भौगोलिक परिस्थितियों वाले राज्य राजस्थान के लिए प्रायोगिक नहीं है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल अभाव से प्रभावित राजस्थान की योजना की दूसरे राज्यों से तुलना करना पूर्णतः गलत है. उन्होंने कहा कि परियोजना की DPR पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय में बनी थी लेकिन अब राजनीतिक विरोध के कारण इस DPR पर सवाल उठाकर राज्य हित की परियोजना में देरी की जा रही है. गौरतलब है कि 13 जिलों के लिए बनी इस योजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग प्रदेश सरकार लगातार कर रही है. पिछले दिनों जयपुर में हुए जल जीवन मिशन के सम्मेलन में भी राजस्थान के जिला मंत्री डॉ. महेश जोशी ने यह मामला उठाया था.