ETV Bharat / city

दिल्ली से लौटते ही CM गहलोत कर सकते हैं वैट की दरों में कटौती.. पेट्रोल और डीजल हो सकता है सस्ता

महंगाई से त्रस्त राजस्थान की जनता के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) 14 नवंबर से पहले वैट की दरों में कटौती का एलान कर सकते हैं. वैट की दरों में कटौती करने से राजस्थान में पेट्रोल और डीजल सस्ता हो जाएगा.

jaipur news, Rajasthan News
सीएम अशोक गहलोत
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 3:46 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली से जयपुर लौटते ही वैट की दरों में कटौती करने का एलान कर प्रदेशवासियों को तोहफा दे सकते हैं. पेट्रोल और डीजल पर लगाए गए वैट की दरों में कमी करने का इंतजार कांग्रेस संगठन भी कर रहा है. क्योंकि प्रदेश में वैट की दरों में कटौती होने पर कांग्रेस का जन जागरण अभियान (Congress's public awareness campaign) राजस्थान में सफलतापूर्वक हो सकेगा. राज्य में 14 नवंबर से जन जागरण अभियान शुरू होना प्रस्तावित है.

वैट की दरों में कटौती के संकेत तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दे चुके हैं. औपचारिक एलान होना है. बुधवार को संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने भी उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जल्द ही राजस्थान में वैट की दरों में कटौती का निर्णय लेंगे. प्रदेश कांग्रेस संगठन भी वैट की दरों में कटौती का इंतजार कर रहा है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली से लौटते ही वैट की दरों में कटौती का निर्णय लेंगे. कटौती करने का निर्णय हर हाल में 14 नवंबर तक ले लिया जाएगा. राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कयासों का दौर जारी है.

वैट की दरों में कटौती लेकर मंथन

माना जा रहा है कि राजस्थान में वैट की दरों में कटौती तो 14 नवंबर तक कर दी जाएगी. लेकिन एक्सरसाइज इस बात पर चल रही है कि वैट की दरों में कितनी कटौती की जाए. सरकारी खजाने पर ज्यादा भार नहीं पड़ सके और जनता के बीच मैसेज भी सकारात्मक जाए. इन्ही मुद्दों को लेकर मंथन चल रहा है. कांग्रेस संगठन भी जब सड़कों पर उतर कर मोदी सरकार की महंगाई बारे में जनता को बताएगा तो उनके पास यह भी बताने के लिए होना चाहिए कि गहलोत सरकार आम जनता के लिए संवेदनशील है.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली से जयपुर लौटते ही वैट की दरों में कटौती करने का एलान कर प्रदेशवासियों को तोहफा दे सकते हैं. पेट्रोल और डीजल पर लगाए गए वैट की दरों में कमी करने का इंतजार कांग्रेस संगठन भी कर रहा है. क्योंकि प्रदेश में वैट की दरों में कटौती होने पर कांग्रेस का जन जागरण अभियान (Congress's public awareness campaign) राजस्थान में सफलतापूर्वक हो सकेगा. राज्य में 14 नवंबर से जन जागरण अभियान शुरू होना प्रस्तावित है.

वैट की दरों में कटौती के संकेत तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दे चुके हैं. औपचारिक एलान होना है. बुधवार को संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने भी उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जल्द ही राजस्थान में वैट की दरों में कटौती का निर्णय लेंगे. प्रदेश कांग्रेस संगठन भी वैट की दरों में कटौती का इंतजार कर रहा है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली से लौटते ही वैट की दरों में कटौती का निर्णय लेंगे. कटौती करने का निर्णय हर हाल में 14 नवंबर तक ले लिया जाएगा. राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कयासों का दौर जारी है.

वैट की दरों में कटौती लेकर मंथन

माना जा रहा है कि राजस्थान में वैट की दरों में कटौती तो 14 नवंबर तक कर दी जाएगी. लेकिन एक्सरसाइज इस बात पर चल रही है कि वैट की दरों में कितनी कटौती की जाए. सरकारी खजाने पर ज्यादा भार नहीं पड़ सके और जनता के बीच मैसेज भी सकारात्मक जाए. इन्ही मुद्दों को लेकर मंथन चल रहा है. कांग्रेस संगठन भी जब सड़कों पर उतर कर मोदी सरकार की महंगाई बारे में जनता को बताएगा तो उनके पास यह भी बताने के लिए होना चाहिए कि गहलोत सरकार आम जनता के लिए संवेदनशील है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.