जयपुर. प्रदेश के युवाओं और खिलाड़ियों को गहलोत सरकार ने सौगात दी है. प्रदेश के 11 नए खेल स्टेडियम के लिए 16 करोड़ 50 लाख रुपए (Gehlot approved funds for 11 new sports stadiums) के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को खेल स्टेडियम निर्माण को लेकर धनराशि स्वीकृत कर दी. निर्माण कार्य के लिए राशि स्वीकृत किए जाने के बाद जल्द ही स्टेडियम को लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
प्रस्ताव के अनुसार गिर्वा (उदयपुर), केरू (जोधपुर), हिण्डौन (करौली), धोद (सीकर), परबतसर (नागौर), परसरामपुरा (झुंझुनू), बानसूर (अलवर), रूपवास (भरतपुर), उच्चैन (भरतपुर), तारानगर (चूरू) तथा बगरू (जयपुर) में नए खेल स्टेडियम का निर्माण होगा. प्रत्येक स्टेडियम के निर्माण पर 1 करोड़ 50 लाख रूपए खर्च किए जाएंगे. स्टेडियम का निर्माण राजस्थान राज्य सड़क निर्माण विकास निगम (आरएसआरडीसी) और सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से किया जाएगा.
गहलोत के इस निर्णय से नए बनने वाले सभी खेल स्टेडियमों में 200 मीटर का अंडर एथेलेटिक ट्रैक, बास्केटबॉल कोर्ट, वॉलीबॉल, खो-खो और कबड्डी के मैदान आदि खेल सुविधाएं विकसित की जाएंगी. ढांचागत सुविधाओं के रूप में स्टेडियम कार्यालय की बिल्डिंग, टॉयलेट ब्लॉक, ट्यूबवेल, आंतरिक सड़कें और चारदीवारी आदि का निर्माण भी होगा. मुख्यमंत्री ने वर्ष 2022-23 के बजट में प्रदेश के विभिन्न जिलों में नए खेल स्टेडियमों का निर्माण करने की घोषणा की थी.