जयपुर. पूरे देश में मंगलवार को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है. जिसके बाद गहलोत ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने दुनिया को ज्ञान, कर्म और भक्ति का अनमोल संदेश दिया है. भगवान श्रीकृष्ण ने भगवद्गीता के माध्यम से श्रेष्ठ जीवन के लिए जो उपदेश दिया है वह हमें सदैव निष्काम कर्म करने, अन्याय का प्रतिकार करने और बेसहारा लोगों के कल्याण के लिए प्रेरित करता है.
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से आह्वान किया है कि, वे श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में प्रेम, भाईचारे व समरसता की भावना को बढ़ावा दें. साथ ही प्रदेश की उन्नति में भागीदार बनें. उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोविड-19 महामारी के कारण वे घर पर रहकर ही पूजा-अर्चना करें.
पढ़ें: जयपुर में बढ़ी रही कोरोना मरीजों की संख्या, कलेक्टर ने कहा- गंभीर मरीजों पर कर रहे ज्यादा फोकस
साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ यह त्योहार मनाएं. बता दें कि 11 अगस्त को देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. हालांकि प्रदेश के मंदिर अभी भी कोविड-19 की वजह से अभी तक बंद है. ऐसे में इस बार कोई समारोह या महोत्सव नहीं होगा औ ना ही मंदिरों में झांकी सजाई जाएगी. लोग घरों में रहकर ही कृष्ण लला का जन्म महोत्सव मनाएंगे.
दौसा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाई जा रही कृष्ण जन्माष्टमी…
कोविड-19 संकट के बीच देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम देखने को मिल रही है. मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में भगवान श्री कृष्ण का 5248वां जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ बंद मंदिर में ही मनाया जाएगा, जिसमें श्रद्धालुओं का प्रवेश निषेध है. जन्माष्टमी का पर्व 11 और 12 अगस्त को 2 दिन का मनाया जा रहा है.