जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम 5 बजे एक बार फिर देश के नाम संबोधन देने देंगे. माना जा रहा है कि देश में वैक्सीनेशन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं. पीएम के संबोधन से ठीक पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इस प्रकार की असत्य खबरें फैलायी गई हैं कि 18 से 44 आयु वर्ग को वैक्सीन राज्यों को खरीदकर लगाने दी जाए. केन्द्र सरकार ने इस आयु वर्ग के वैक्सीनेशन के संबंध में राज्य से कोई चर्चा नहीं की और अपने स्तर पर फैसला किया. मेरा आज भी यह मानना है कि केन्द्र सरकार को फ्री यूनिवर्सल वैक्सीनेशन का एलान करना चाहिए. अन्य वैक्सीनेशन ड्राइव की तरह ही, केन्द्र सरकार वैक्सीन खरीदकर राज्यों को सप्लाई करे, जिससे वहां जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध हो सके, जिससे युवाओं को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाकर तीसरी लहर को रोका जा सके.
यह भी पढ़ेंः 10 हजार करोड़ देने के बाद भी राजनीति की भेंट चढ़ गई जल जीवन मिशन योजनाः राठौड़
सीएम अशोक गहलोत का यह बयान उस वक्त आया है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम 5 बजे देश के नाम संबोधन देने वाले हैं. जानकारों की मानें तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर केंद्र के ऊपर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. केंद्र सरकार 18 से 45 साल के युवाओं को लगने वाली वैक्सीन को फ्री करे, क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इससे पूर्व भी लगातार कहते रहें कि देश में जब जब भी टीकाकरण अभियान चला है वह केंद्र सरकार की ओर से पूरे देश में एक साथ चलाया जाता रहा है, लेकिन इस बार केंद्र ने युवाओं को लगने वाले वैक्सीनेशन को लेकर हाथ खींच लिया है.