ETV Bharat / city

जिला स्तर पर कोरोना टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी: मुख्यमंत्री गहलोत

सीएम अशोक गहलोत ने बुधवार को राज्य के जिला स्तर से लेकर तहसील स्तर के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इस दौरान उन्होंने जिला स्तर पर जांच सुविधाओं को सुदृढ़ और टेस्टिंग फैसिलिटी विकसित करने के निर्देश भी दिए.

सीएम अशोक गहलोत न्यूज, CM Ashok Gehlot News,  Jaipur News
सीएम अशोक गहलोत की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
author img

By

Published : May 20, 2020, 11:25 PM IST

जयपुर. सीएम अशोक गहलोत ने बुधवार को राज्य के जिला स्तर से लेकर तहसील स्तर के प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. राज्य में जिन जिलों में कोरोना की टेस्टिंग फैसिलिटी उपलब्ध नहीं है, वहां जल्द से जल्द सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए. वहीं जिन जिलों में प्रवासी अधिक संख्या में आ रहे हैं, वहां जिला स्तर पर जांच सुविधाओं को सुदृढ़ और टेस्टिंग सुविधा विकसित करने के निर्देश भी दिए.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लॉकडाउन 4 को लेकर बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. जिसमें एसएमएस मेडिकल कॉलेज के वाइस चांसलर राजा बाबू, प्रिंसिपल सुधीर भंडारी भी मौजूद रहे. इसके अलावा माइक्रोबायोलॉजी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी जुड़े.

सीएम अशोक गहलोत की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

पढ़ें- हम अपने प्रवासी श्रमिकों को ट्रेनिंग देकर मनरेगा के तहत जॉब कार्ड बनाएंगेः सचिन पायलट

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीएम के साथ मौजूद रहे चिकित्सा मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में अभी प्रतिदिन 15 हजार की टेस्टिंग क्षमता है, जिसे इस महीने के अंत तक बढ़ाकर 25 हजार करने के प्रयास किए जा रहे हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की मदद से होम क्वॉरेंटाइन की व्यवस्थाएं पुख्ता की जाए. उन्होंने पेंशनर्स को समय पर दवाइयां उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए.

चिकित्सा मंत्री ने कहा, कि क्वॉरेंटाइन सेंटर्स पर टॉयलेट, बाथरूम की उचित सुविधा उपलब्ध करवाई जाए. साथ ही कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने के साथ राज्य में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा रोहित कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया, कि विभाग ने अभी तक 2 लाख 54 हजार 533 नमूने टेस्ट किए हैं. इनमें से 5 हजार 845 पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि 935 प्रवासी अभी तक पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल एक्टिव केस 2 हजार 365 हैं और 3 हजार 337 ठीक हो चुके हैं.

राज्य में कोरोना से ठीक होने की दर 57 फीसदी है, जो देश में सर्वाधिक है. रोहित सिंह ने बताया कि मिशन life-saving के भी सकारात्मक परिणाम आए हैं. उन्होंने बाहर से आए प्रवासियों के पॉजिटिव पाए जाने पर उनके संपर्क में आए लोगों की जांच 5 से 10 दिनों के भीतर करने के निर्देश दिए.

पढ़ें- यूपी के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा तो बनता हैः मंत्री सुभाष गर्ग

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीएम ने निर्देश दिए कि लॉकडाउन के चौथे चरण में कंटेनमेंट जोन पर विशेष फोकस रखते हुए प्रभावी मॉनिटरिंग करने और कर्फ्यू की सख्ती से पालना कराई जाए. साथ ही उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग और अनिवार्य रूप से मास्क पहनने की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए.

इस दौरान राज्य स्तरीय क्वॉरेंटाइन समिति के अध्यक्ष वीनू गुप्ता ने बताया कि क्वॉरेंटाइन उल्लंघन के प्रयासों के 25 हजार 920 मामले सामने आए हैं. उनमें से 98 फीसदी होम क्वॉरेंटाइन के हैं. उन्होंने जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए कि प्रवासियों का रजिस्ट्रेशन किया जाए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिला कलेक्टर, उपखंड अधिकारी, पुलिस अधिकारी, सीएमएचओ और ब्लॉक सीएमएचओ से संबंधित जिलों में की जा रही टेस्टिंग, क्वॉरेंटाइन व्यवस्थाओं, पुलिस बंदोबस्त और स्क्रीनिंग के बारे में भी सीएम ने जानकारी ली.

जयपुर. सीएम अशोक गहलोत ने बुधवार को राज्य के जिला स्तर से लेकर तहसील स्तर के प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. राज्य में जिन जिलों में कोरोना की टेस्टिंग फैसिलिटी उपलब्ध नहीं है, वहां जल्द से जल्द सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए. वहीं जिन जिलों में प्रवासी अधिक संख्या में आ रहे हैं, वहां जिला स्तर पर जांच सुविधाओं को सुदृढ़ और टेस्टिंग सुविधा विकसित करने के निर्देश भी दिए.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लॉकडाउन 4 को लेकर बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. जिसमें एसएमएस मेडिकल कॉलेज के वाइस चांसलर राजा बाबू, प्रिंसिपल सुधीर भंडारी भी मौजूद रहे. इसके अलावा माइक्रोबायोलॉजी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी जुड़े.

सीएम अशोक गहलोत की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

पढ़ें- हम अपने प्रवासी श्रमिकों को ट्रेनिंग देकर मनरेगा के तहत जॉब कार्ड बनाएंगेः सचिन पायलट

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीएम के साथ मौजूद रहे चिकित्सा मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में अभी प्रतिदिन 15 हजार की टेस्टिंग क्षमता है, जिसे इस महीने के अंत तक बढ़ाकर 25 हजार करने के प्रयास किए जा रहे हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की मदद से होम क्वॉरेंटाइन की व्यवस्थाएं पुख्ता की जाए. उन्होंने पेंशनर्स को समय पर दवाइयां उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए.

चिकित्सा मंत्री ने कहा, कि क्वॉरेंटाइन सेंटर्स पर टॉयलेट, बाथरूम की उचित सुविधा उपलब्ध करवाई जाए. साथ ही कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने के साथ राज्य में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा रोहित कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया, कि विभाग ने अभी तक 2 लाख 54 हजार 533 नमूने टेस्ट किए हैं. इनमें से 5 हजार 845 पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि 935 प्रवासी अभी तक पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल एक्टिव केस 2 हजार 365 हैं और 3 हजार 337 ठीक हो चुके हैं.

राज्य में कोरोना से ठीक होने की दर 57 फीसदी है, जो देश में सर्वाधिक है. रोहित सिंह ने बताया कि मिशन life-saving के भी सकारात्मक परिणाम आए हैं. उन्होंने बाहर से आए प्रवासियों के पॉजिटिव पाए जाने पर उनके संपर्क में आए लोगों की जांच 5 से 10 दिनों के भीतर करने के निर्देश दिए.

पढ़ें- यूपी के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा तो बनता हैः मंत्री सुभाष गर्ग

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीएम ने निर्देश दिए कि लॉकडाउन के चौथे चरण में कंटेनमेंट जोन पर विशेष फोकस रखते हुए प्रभावी मॉनिटरिंग करने और कर्फ्यू की सख्ती से पालना कराई जाए. साथ ही उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग और अनिवार्य रूप से मास्क पहनने की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए.

इस दौरान राज्य स्तरीय क्वॉरेंटाइन समिति के अध्यक्ष वीनू गुप्ता ने बताया कि क्वॉरेंटाइन उल्लंघन के प्रयासों के 25 हजार 920 मामले सामने आए हैं. उनमें से 98 फीसदी होम क्वॉरेंटाइन के हैं. उन्होंने जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए कि प्रवासियों का रजिस्ट्रेशन किया जाए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिला कलेक्टर, उपखंड अधिकारी, पुलिस अधिकारी, सीएमएचओ और ब्लॉक सीएमएचओ से संबंधित जिलों में की जा रही टेस्टिंग, क्वॉरेंटाइन व्यवस्थाओं, पुलिस बंदोबस्त और स्क्रीनिंग के बारे में भी सीएम ने जानकारी ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.