जयपुर. कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के पलायन को लेकर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा बयान (CM Ashok Gehlot tweet on The Kashmir Files) जारी किया है. सीएम गहलोत ने कहा कि इस फिल्म से विभिन्न धर्मों के बीच खाई और बढ़ेगी जो किसी भी तरह से देश हित में नहीं है.
सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर किसी भी तरह की बहस की आवश्यकता नहीं है. मीडिया और सोशल मीडिया में इस फिल्म पर जो डिबेट होती हैं उससे भाईचारे और सद्भाव का माहौल बिगड़ता है. मीडिया को भी इससे बचना चाहिए. गहलोत ने कहा कि तत्कालीन परिस्थितियों में क्या हालात थे उस पर वर्तमान में विवेचना करना उचित नहीं. उस समय कश्मीर से पंडितों का जो पलायन हुआ उसका दर्द सभी देशवासियों को हुआ, चाहे वह किसी भी धर्म के हों. गहलोत ने कहा कि फिल्म के नाम पर जो माहौल बनाया जा रहा है, उससे हिन्दु-मुस्लिम सहित विभिन्न धर्मों के बीच खाई और बढ़ेगी जो देशहित में नहीं है.
पढ़ें. 'The Kashmir Files' फिल्म पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान, कही ये बड़ी बात
बीजेपी ने किया फिल्म का समर्थन
'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को जहां कांग्रेस हिंदू-मुस्लिम धर्म के बीच खाई के रूप में देख रही है, वहीं बीजेपी ने इस फिल्म का खुलकर समर्थन किया है और कहा है कि इस फिल्म के जरिए सालों पहले कश्मीरी पंडितों के साथ जो अन्याय हुआ है वह आम जनता के सामने आया है. बीजेपी देशभर में अपने कार्यकर्ताओं को इस फिल्म को देखने के लिए प्रेरित कर रही है .
राजस्थान में नहीं हुई टैक्स फ्री
कश्मीर फाइल्स फिल्म को बीजेपी शासित राज्यों में टेक्स फ्री कर दिया गया है. कांग्रेस शासित राज्यों में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग बीजेपी कर रही है. राजस्थान में भी कांग्रेस की सरकार है और अभी तक इस फिल्म को टैक्स फ्री नहीं किया गया है. ऐसे में प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सहित तमाम बड़े नेताओं ने गहलोत सरकार से इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है.