जयपुर. केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक ओर देशभर में कई जगहों पर युवा इसको लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर मोदी सरकार को निशाने पर लिया. गहलोत ने कहा (CM Gehlot on Agnipath scheme) कि केंद्र सरकार को संसद में इस पर चर्चा करनी चाहिए और देश को भरोसे में ले जिससे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं हो.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी के अग्निपथ को लेकर उठाए गए सवालों को रिट्वीट करते हुए कहा कि अग्निवीर पर केंद्र सरकार संसद में चर्चा करें और देश को भरोसे में ले, जिससे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं हो. ट्रेनिंग लिए हुए लोगों में यदि फ्रस्ट्रेशन आ गई तो क्या होगा? इसका जवाब कौन देगा.
-
अग्निवीर पर केन्द्र सरकार संसद में चर्चा करे एवं देश को भरोसे में ले जिससे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो। ट्रेनिंग लिए हुए लोगों में यदि फ्रस्ट्रेशन आ गई तो क्या होगा? इसका जवाब कौन देगा। https://t.co/sQXMZ2MilG
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अग्निवीर पर केन्द्र सरकार संसद में चर्चा करे एवं देश को भरोसे में ले जिससे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो। ट्रेनिंग लिए हुए लोगों में यदि फ्रस्ट्रेशन आ गई तो क्या होगा? इसका जवाब कौन देगा। https://t.co/sQXMZ2MilG
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 25, 2022अग्निवीर पर केन्द्र सरकार संसद में चर्चा करे एवं देश को भरोसे में ले जिससे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो। ट्रेनिंग लिए हुए लोगों में यदि फ्रस्ट्रेशन आ गई तो क्या होगा? इसका जवाब कौन देगा। https://t.co/sQXMZ2MilG
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 25, 2022
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अग्निपथ योजना को लेकर ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा कि 60,000 सैनिक हर साल रिटायर होते हैं, उनमें से सिर्फ 3000 को सरकारी नौकरी मिल रही है. 4 साल के ठेके पर हजारों की संख्या में रिटायर होने वाले अग्निवीरों का भविष्य क्या होगा? प्रधानमंत्री की प्रयोगशाला के इस नए Experiment से देश की सुरक्षा और युवाओं का भविष्य दोनों खतरे में हैं.