जयपुर. कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से अपील की है. सीएम गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री से अपील करता हूं कि आयु सीमा हटाकर सभी के वैक्सीनेशन की अनुमति दी जाए. गहलोत ने कहा कि कोरोना तेजी फैल रहा है, ऐसे में सभी आयुवर्ग को अभियान चला कर टीकाकरण किया जाए.
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि मेरी आमजन से अपील है कि वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आएं. विशेषज्ञों का मानना है कि वैक्सीनेशन के बाद भी मास्क लगाना जरूरी है. वैक्सीन लगने का लाभ यही होता है कि अगर दोबारा कोरोना हो जाता है, तो मरीज की स्थिति गंभीर नहीं होती है और मृत्यु की आंशका नहीं के बराबर हो जाती है, इसलिए वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी है.
यह भी पढ़ेंः स्कूल जा रही शिक्षिका को डंपर ने कुचला, CCTV फुटेज देख सिहर जाएंगे
गहलोत ने कहा कि कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ा है, इसे रोकने के लिए हमें सभी लोगों को वैक्सीन लगानी होगी. मैं प्रधानमंत्री और केन्द्र सरकार से अपील करता हूं कि आयु सीमा हटाकर सभी के वैक्सीनेशन की अनुमति दी जाए. सरकारी के साथ निजी चिकित्सा संस्थानों को भी वैक्सीनेशन की अनुमति दी जाए, साथ ही भारत में अभी लगाई जा रहीं दो वैक्सीनों के अलावा अन्य वैक्सीन को भी भारत में अनुमति दी जाए, जिससे अधिक से अधिक लोगों का जल्द से जल्द टीकाकरण हो सके.
हमें टेस्टिंग, ट्रैकिंग, ट्रीटमेंट और वैक्सीनेशन से कोरोना वायरस पर चौतरफा हमला बोलना होगा, तभी कोरोना को हराया जा सकता है.बता दें, कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है. देश में एक लाख 3 हजार और प्रदेश में 1729 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. कोरोना संक्रमण के बीच प्रदेश की गहलोत सरकार ने कोरोना गाइड लाइन जारी कर सख्ती भी की है.