जयपुर. राजस्थान जेल विभाग की ओर से कैदियों के जीवन पर बनाई गई 1 घंटे की फीचर फिल्म 'रोड टू रिफॉर्म' का ट्रेलर शनिवार को आउट किया गया. इस फिल्म को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से वर्चुअली रिलीज किया जाएगा.
बता दें, इस फीचर फिल्म में जेल विभाग के मुखिया डीजी जेल, राजीव दासोत सहित जेल विभाग के विभिन्न अधिकारियों और कर्मचारियों ने अभिनय किया है. इसके साथ ही इस फिल्म के तमाम कैरेक्टर जेल में बंद महिला और पुरुष बंदियों ने किया है. डीजी जेल राजीव दासोत की ओर से रचित थीम पर आधारित इस फीचर फिल्म का निर्माण मुंबई के मशहूर फिल्म निर्देशक संजीव शर्मा की ओर से किया गया है. फीचर फिल्म का निर्माण कैदियों के प्रति समाज का नजरिया बदलने के उद्देश्य के साथ किया गया है.
यह भी पढ़ेंः आजादी के बाद पहली बार सतरुंगिया गांव पहुंचा प्रशासन, ग्रामीणों ने कलेक्टर-एसपी को ऊंट पर बिठाकर बरसाए फूल
डीजी जेल, राजीव दासोत ने बताया कि केंद्र सरकार के वित्तीय सहयोग से इस फीचर फिल्म का निर्माण किया गया है. इस फिल्म का पूरा फिल्मांकन जयपुर सेंट्रल जेल, महिला बंदी सुधार गृह और सांगानेर बंदी खुला शिविर में किया गया है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर राजस्थान जेल विभाग की ओर से बंदियों के कल्याण, सुधार और उनके पुनरुत्थान के लिए काम किया जा रहा है. इस फिल्म के जरिए समाज से आह्वान किया गया है कि बंदियों को रिहाई के बाद नवजात शिशु के रूप में स्वीकार कर उनके सुधार और पुनर्स्थापना में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए. फीचर फिल्म को सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से वर्चुअली रिलीज किया जाएगा और उसके बाद यह फिल्म आमजन के लिए विभिन्न प्लेटफार्म पर उपलब्ध रहेगी.