जयपुर. सीएम बनने के बाद अशोक गहलोत बुधवार को पहली बार झालाना स्थित एसीबी मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने एसीबी अधिकारी के साथ एक रिव्यू बैठक ली. इस दौरान गृह विभाग के तमाम आला अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे.
बता दें कि सीएम गहलोत दिल्ली से जयपुर लौटने के बाद एयरपोर्ट से सीधे ही झालाना स्थित एसीबी मुख्यालय पहुंचे. सीएम गहलोत द्वारा एसीबी मुख्यालय में आला अधिकारियों के साथ हुई रिव्यू बैठक में एसीएस होम राजीव स्वरूप, प्रधान सचिव कुलदीप राका सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ें: प्रवासी पक्षियों की कब्रगाह बनी सांभर झील, ग्राउंड जीरो से ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट
एसीबी में पेंडेंसी को लेकर रिव्यू बैठक में महत्वपूर्ण चर्चा की गई. इसके साथ ही हाल ही में एसीबी द्वारा की गई अनेक बड़ी कार्रवाइयों को लेकर भी बैठक के दौरान समीक्षा की गई. वहीं एसीबी के अला अधिकारियों ने भी सीएम गहलोत के सामने बैठक के दौरान प्रगति रिपोर्ट पेश की. इसके साथ ही विभिन्न मुद्दों को लेकर महत्वपूर्ण विचार विमर्श किया गया.