जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की एक बार फिर तबीयत बिगड़ गई है. सीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार गहलोत को वायरल इन्फेक्शन की शिकायत बताई गई है. डॉक्टर्स की आराम की सलाह पर आगामी दो दिन के कार्यक्रम को कैंसिल कर दिया गया है. गहलोत 3 और 4 अगस्त के उदयपुर, आबूरोड और अहमदाबाद के कार्यक्रम प्रस्तावित थी जिन्हे अब रद्द कर दिया गया है.
एक सप्ताह पहले भी हुई थी तबीयत नासाज : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना काल के दौरान (CM Gehlot Program cancelled due to bad health) दो बार संक्रमित हुए थे. पोस्ट कोविड इफेक्ट की वजह से सीएम गहलोत की कई बार तबीयत बिगड़ चुकी है. सीएम गहलोत ने इसके कारण आम जनता से भी अपील की है कि कोरोना संक्रमण के बाद होने वाले इंफेक्शन से सावधान रहने की जरूरत है.