ETV Bharat / city

सीएम गहलोत ने मंत्रियों को दिया टास्क, 13 मई को प्रभार वाले जिलों में करेंगे फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

राजस्थान के उदयपुर में 13 मई से शुरू होने वाले कांग्रेस नव संकल्प शिविर से पहले सीएम अशोक गहलोत ने मंत्रियों को टास्क दे दिया है. उन्होंने प्रभारी मंत्रियों को 13 मई को अपने-अपने जिलों का (Minister in charge will be visit of the districts) दौरा करके सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा के निर्देश दिए हैं.

Minister in charge will be visit of the districts,  Will take feedback regarding government schemes
सीएम गहलोत ने मंत्रियों को दिया टास्क
author img

By

Published : May 11, 2022, 5:41 PM IST

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार इन दिनों उदयपुर में होने वाले चिंतन शिविर की तैयारियों में जुटी है. लेकिन चिंतन शिविर से पहले ही सीएम गहलोत ने सभी मंत्रियों की चिंता बढ़ा दी है. सीएम गहलोत ने सभी मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिलों में (May 13 the minister in charge will review the flagship schemes) जाकर फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नव संकल्प शिविर के बीच सभी मंत्रियों को 13 मई को अपने प्रभार वाले (CM Ashok Gehlot gave instructions) जिलों में दौरे पर रहने के निर्देश दिए हैं . मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि प्रदेश के सभी मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों में दौरा करेंगे. दौरान राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करेंगे. साथ ही सभी मंत्री समीक्षा के बाद सरकार की योजनाओं का फीडबैक मीडिया के जरिए प्रसारित करेंगे. विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की गहन मॉनिटरिंग के साथ निर्धारित फॉर्मेट में हर माह की 7 तारीख को आयोजना विभाग को रिपोर्ट भेजी जाए.

समीक्षा बैठक में क्याः दरअसल सभी मंत्री अपने प्रभार वाले जिले में सरकार की ओर से शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर आम लोगों से बातचीत करेंगे. किस व्यक्ति को कहां पर दिक्कत है उसका समाधान भी इस समीक्षा बैठक के साथ किया जाएगा. सरकार की मंशा है कि जो फ्लैगशिप योजनाएं शुरू की गई हैं, उसका लाभ गांव ढाणी के अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति तक पहुंचे. समीक्षा बैठक के दौरान सभी मंत्री आम जनता से योजनाओं को लेकर न केवल फीडबैक लेंगे, बल्कि योजनाओं के उद्देश्य के बारे में आम जनता को जागरूक भी करेंगे.

रिपोर्ट मुख्यमंत्री तक जाएगीः बता दें कि प्रभारी मंत्री समीक्षा बैठक करने के बाद योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट निर्धारित फॉर्मेट के अनुसार हर महीने की 7 तारीख को विभाग को भेजेंगे. आयोजना विभाग सभी मंत्रियों की कंपाइल रिपोर्ट तैयार करके इस फाइल को मुख्यमंत्री कार्यालय भेजेगा. सूत्रों की मानें तो इस प्रगति रिपोर्ट के आधार पर मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड भी तैयार होगा.

इन फ्लैगशिप योजनाओं की करेंगे समीक्षा

  • शुद्ध के लिए युद्ध
  • निरोगी राजस्थान
  • मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
  • मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना
  • महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल
  • मुख्यमंत्री कन्यादान /हथलेवा योजना हथलेवा
  • सिलिकोसिस पॉलिसी 2019 के अन्तर्गत देय लाभ
  • मुख्यमंत्री एकलवारी सम्मान पेंशन योजना
  • मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना
  • मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना
  • पालनहार योजना
  • कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना, 2019
  • मुख्यमंत्री स्मॉल स्केल इन्डस्ट्रीज प्रमोशन
  • जन सूचना पोर्टल
  • राजस्थान इनवेस्टमेंट प्रमोशन स्कीम (RIPS) 2019
  • जन आधार योजना, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना
  • कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना
  • देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना, इंदिरा रसोई योजना
  • इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना
  • घर-घर औषधि योजना
  • मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना
  • इन्दिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना
  • MSME Act-Self Certification

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार इन दिनों उदयपुर में होने वाले चिंतन शिविर की तैयारियों में जुटी है. लेकिन चिंतन शिविर से पहले ही सीएम गहलोत ने सभी मंत्रियों की चिंता बढ़ा दी है. सीएम गहलोत ने सभी मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिलों में (May 13 the minister in charge will review the flagship schemes) जाकर फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नव संकल्प शिविर के बीच सभी मंत्रियों को 13 मई को अपने प्रभार वाले (CM Ashok Gehlot gave instructions) जिलों में दौरे पर रहने के निर्देश दिए हैं . मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि प्रदेश के सभी मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों में दौरा करेंगे. दौरान राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करेंगे. साथ ही सभी मंत्री समीक्षा के बाद सरकार की योजनाओं का फीडबैक मीडिया के जरिए प्रसारित करेंगे. विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की गहन मॉनिटरिंग के साथ निर्धारित फॉर्मेट में हर माह की 7 तारीख को आयोजना विभाग को रिपोर्ट भेजी जाए.

समीक्षा बैठक में क्याः दरअसल सभी मंत्री अपने प्रभार वाले जिले में सरकार की ओर से शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर आम लोगों से बातचीत करेंगे. किस व्यक्ति को कहां पर दिक्कत है उसका समाधान भी इस समीक्षा बैठक के साथ किया जाएगा. सरकार की मंशा है कि जो फ्लैगशिप योजनाएं शुरू की गई हैं, उसका लाभ गांव ढाणी के अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति तक पहुंचे. समीक्षा बैठक के दौरान सभी मंत्री आम जनता से योजनाओं को लेकर न केवल फीडबैक लेंगे, बल्कि योजनाओं के उद्देश्य के बारे में आम जनता को जागरूक भी करेंगे.

रिपोर्ट मुख्यमंत्री तक जाएगीः बता दें कि प्रभारी मंत्री समीक्षा बैठक करने के बाद योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट निर्धारित फॉर्मेट के अनुसार हर महीने की 7 तारीख को विभाग को भेजेंगे. आयोजना विभाग सभी मंत्रियों की कंपाइल रिपोर्ट तैयार करके इस फाइल को मुख्यमंत्री कार्यालय भेजेगा. सूत्रों की मानें तो इस प्रगति रिपोर्ट के आधार पर मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड भी तैयार होगा.

इन फ्लैगशिप योजनाओं की करेंगे समीक्षा

  • शुद्ध के लिए युद्ध
  • निरोगी राजस्थान
  • मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
  • मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना
  • महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल
  • मुख्यमंत्री कन्यादान /हथलेवा योजना हथलेवा
  • सिलिकोसिस पॉलिसी 2019 के अन्तर्गत देय लाभ
  • मुख्यमंत्री एकलवारी सम्मान पेंशन योजना
  • मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना
  • मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना
  • पालनहार योजना
  • कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना, 2019
  • मुख्यमंत्री स्मॉल स्केल इन्डस्ट्रीज प्रमोशन
  • जन सूचना पोर्टल
  • राजस्थान इनवेस्टमेंट प्रमोशन स्कीम (RIPS) 2019
  • जन आधार योजना, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना
  • कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना
  • देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना, इंदिरा रसोई योजना
  • इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना
  • घर-घर औषधि योजना
  • मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना
  • इन्दिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना
  • MSME Act-Self Certification
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.