ETV Bharat / city

सीएम अशोक गहलोत अब Koo App पर भी, 2 दिन में जुड़े 13 हजार फॉलोवर्स

भारत सरकार और टिट्वर के बीच बढ़ते विवाद के चलते Koo App के डाउनलोड भी बढ़ने लगे है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मशहूर Koo App पर आ चुके हैं. महज दो दिनों में सीएम गहलोत के कुल 13 हजार फॉलोवर्स हो चुके हैं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, Koo App, CM Ashok Gehlot on Koo App
सीएम अशोक गहलोत हुए Koo App पर सक्रिय
author img

By

Published : May 31, 2021, 3:51 PM IST

Updated : May 31, 2021, 5:46 PM IST

जयपुर. फेसबुक, ट्विटर के जरिए सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय सीएम अशोक गहलोत का अकाउंट अब Koo App पर भी बन गया है. भारत सरकार और ट्विटर के बीच जारी घमासान के बीच लगातार फेमस हो रहे देसी ट्विटर के नाम से मशहूर Koo App पर सीएम गहलोत के जुड़ने के साथ दो दिन में उनके 13 हजार फॉलोवर्स भी हो चुके हैं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, Koo App, CM Ashok Gehlot on Koo App
कू एप पर सीएम के 13 हजार फॉलोवर्स

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से पत्रकारिता दिवस पर शुभकामनाओं के साथ पहला ट्वीट किया गया. इस देसी एप पर जुड़ने के साथ ही 2 दिनों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 13,000 से अधिक फॉलोवर हो गए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. उनके ट्विटर हैंडल पर करीब 3 मिलियन तो फेसबुक पेज पर 31 लाख से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं. चाहे सरकारी योजनाएं हो या केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना या फिर कोविड को लेकर रोजाना होने वाली बैठकों के बारे में जनता को अपडेट करना, मुख्यमंत्री के ट्विटर और फेसबुक पर लगातार पोस्ट देखी जा सकती है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सोशल मीडिया प्लेटफार्म की रणनीति की जिम्मेदारी संभालने वाले सीएम के OSD लोकेश शर्मा ने बताया कि सीएम का 'कू एप' पर जुड़ने का मकसद ट्विटर और भारत सरकार के बीच विवाद नहीं बल्कि हर उस सोशल मीडिया पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करना है, जहां बड़ी संख्या में लोग एक्टिव हैं.

लोकेश शर्मा ने यह भी कहा कि कू एप की सबसे अच्छी बात है कि देसी सर्वर का उपयोग करता है. साथ ही यहां अधिक से अधिक हिंदी भाषा का भी उपयोग होता है. ये सही है कि पिछले कुछ दिनों में इस देसी एप पर जुड़ने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यहां तक की देश के कई मंत्री, नेता, अभिनेता भी इस नए प्लेटफॉर्म के साथ जुड़ते जा रहे हैं.

पढ़ें- जोधपुर के 4 युवाओं ने की तीसरी लहर की तैयारी, 50 लाख का फंड जुटाकर खोला पहला चाइल्ड कोविड केयर सेंटर

एक रिपोर्ट के मुताबिक जब से भारत सरकार और ट्विटर के बीच का विवाद सार्वजनिक हुआ है तब से Koo App पर लोगों का आना तेज हो गया है. पिछले दो से तीन दिनों में हर रोज एक लाख से अधिक नए लोग Koo App को डाउनलोड कर रहे हैं, जबकि कुल डाउनलोड की संख्या तीस लाख पार कर गई है.

कुछ दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ऐलान किया था कि वो भी अब Koo App पर हैं. अब उनके अलावा भी कई बड़े नाम इस देसी एप से जुड़ चुके हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा, बॉलीवुड स्टार अनुपम खेर, कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के अलावा कई बड़े नाम इस ऐप पर मौजूद हैं. साथ ही भारत सरकार के कई बड़े मंत्रालय और अधिकारियों ने भी अब इस ऐप को ही चुना है.

जयपुर. फेसबुक, ट्विटर के जरिए सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय सीएम अशोक गहलोत का अकाउंट अब Koo App पर भी बन गया है. भारत सरकार और ट्विटर के बीच जारी घमासान के बीच लगातार फेमस हो रहे देसी ट्विटर के नाम से मशहूर Koo App पर सीएम गहलोत के जुड़ने के साथ दो दिन में उनके 13 हजार फॉलोवर्स भी हो चुके हैं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, Koo App, CM Ashok Gehlot on Koo App
कू एप पर सीएम के 13 हजार फॉलोवर्स

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से पत्रकारिता दिवस पर शुभकामनाओं के साथ पहला ट्वीट किया गया. इस देसी एप पर जुड़ने के साथ ही 2 दिनों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 13,000 से अधिक फॉलोवर हो गए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. उनके ट्विटर हैंडल पर करीब 3 मिलियन तो फेसबुक पेज पर 31 लाख से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं. चाहे सरकारी योजनाएं हो या केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना या फिर कोविड को लेकर रोजाना होने वाली बैठकों के बारे में जनता को अपडेट करना, मुख्यमंत्री के ट्विटर और फेसबुक पर लगातार पोस्ट देखी जा सकती है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सोशल मीडिया प्लेटफार्म की रणनीति की जिम्मेदारी संभालने वाले सीएम के OSD लोकेश शर्मा ने बताया कि सीएम का 'कू एप' पर जुड़ने का मकसद ट्विटर और भारत सरकार के बीच विवाद नहीं बल्कि हर उस सोशल मीडिया पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करना है, जहां बड़ी संख्या में लोग एक्टिव हैं.

लोकेश शर्मा ने यह भी कहा कि कू एप की सबसे अच्छी बात है कि देसी सर्वर का उपयोग करता है. साथ ही यहां अधिक से अधिक हिंदी भाषा का भी उपयोग होता है. ये सही है कि पिछले कुछ दिनों में इस देसी एप पर जुड़ने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यहां तक की देश के कई मंत्री, नेता, अभिनेता भी इस नए प्लेटफॉर्म के साथ जुड़ते जा रहे हैं.

पढ़ें- जोधपुर के 4 युवाओं ने की तीसरी लहर की तैयारी, 50 लाख का फंड जुटाकर खोला पहला चाइल्ड कोविड केयर सेंटर

एक रिपोर्ट के मुताबिक जब से भारत सरकार और ट्विटर के बीच का विवाद सार्वजनिक हुआ है तब से Koo App पर लोगों का आना तेज हो गया है. पिछले दो से तीन दिनों में हर रोज एक लाख से अधिक नए लोग Koo App को डाउनलोड कर रहे हैं, जबकि कुल डाउनलोड की संख्या तीस लाख पार कर गई है.

कुछ दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ऐलान किया था कि वो भी अब Koo App पर हैं. अब उनके अलावा भी कई बड़े नाम इस देसी एप से जुड़ चुके हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा, बॉलीवुड स्टार अनुपम खेर, कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के अलावा कई बड़े नाम इस ऐप पर मौजूद हैं. साथ ही भारत सरकार के कई बड़े मंत्रालय और अधिकारियों ने भी अब इस ऐप को ही चुना है.

Last Updated : May 31, 2021, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.