जयपुर. प्रदेश के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. ऐसे में सोमवार को शहर में करीब 1 घंटे तक तेज बारिश हुई. जिससे एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर कई इलाकों में भारी मात्रा में सड़कों पर पानी जमा हो गया. जिसकी वजह से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
साथ ही नगर निगम के द्वारा जो दावे किए गए थे, उन सभी वादों की पोल खुलती नजर आई और राजधानी के कई इलाकों में पानी भर गया. जिसके अंतर्गत हवा महल, जल महल, जयपुर शहर का परकोटा सहित कई क्षेत्र शामिल है. साथ ही करतारपुरा नाले की बात की जाए, तो राजधानी की पहली तेज बारिश में करतारपुरा नाला भी उफान पर आ गया. जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि करतारपुरा नाले को लेकर कई बार स्थानीय नागरिकों ने निगम में शिकायत भी दी है, लेकिन उसका कोई जवाब और उपाय नहीं निकाला जाता है. वहीं सोमवार सुबह से ही राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में आसमान में काले बादल भी छाए थे. जिसके बाद राजधानी जयपुर में दोपहर के बाद तेज बारिश का दौर शुरू हो गया.
पढ़ेंः धौलपुर में झमाझम बारिश, किसानों को बड़ी राहत...
ऐसे में शाम 5 बजे के बीच राजधानी जयपुर में बड़ी संख्या में जो कामकाज के लिए लोग आते हैं. उनको भी अपने घर जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. क्योंकि तेज बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया था. जिससे जाम की स्थिति भी पैदा हो गई थी और आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.