जयपुर. भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के मौके पर राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जयपुर के रामगढ़ मोड़ स्थित कर्बला मैदान में इस अवसर पर सफाई अभियान चलाया गया. युवा शांति विकास समिति की ओर से आयोजित इस सफाई अभियान में युवाओं ने आसपास के क्षेत्र में सफाई की. इस दौरान मुस्लिम वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खानू खान बुधवाली सहित कई लोग भी मौजूद रहे.
पढ़ें: कब महफूज़ होंगी बेटियां! बाड़मेर में एक बार फिर नाबालिग बच्ची के साथ हैवानियत
बुधवाली ने कहा कि एपीजे अब्दुल कलाम देश की नहीं विश्व की महान हस्ती थे और आज उनके आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है. उन्होंने हमेशा से ही युवाओं को प्रेरणा दी है. एपीजे अब्दुल कलाम जो शख्सियत थी वैसी शख्सियत अभी तक दूसरी देखने को नहीं मिली है. वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खानू खान ने कर्बला मैदान के आस-पास के क्षेत्रों में जायजा लिया. उन्होंने कहा कि जल्द ही कर्बला मैदान की सूरत बदली जाएगी और यहां घूमने के लिए एक ट्रैक भी बनाया जाएगा.
खानू खान ने मैदान का सौंदर्यकरण करने, पेड़ लगाने साफ सफाई के इंतजाम करने सहित कई घोषणाएं की. युवा शांति विकास समिति की ओर से आयोजित इस सफाई अभियान में युवाओं ने कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की लोगों से अपील भी की. खानू खान ने कहा कि कर्बला त्याग और तपस्या की याद दिलाता है. हसन और हुसैन ने जिस तरह से अपने पूरे परिवार को कौम के लिए शहीद कर दिया. कौम को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए. कर्बला के मैदान के विकास में वक्फ बोर्ड पूरा सहयोग करेगा.