जयपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर राज्य सरकार काफी गंभीर है और उसी का नतीजा है कि सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. इस लॉक डाउन में खाद्य सामग्री और दवाई के जरूरतमंदों के अलावा सभी लोगों पर घर से बाहर निकलने पर पाबंदी है. हालांकि इस लॉकडाउन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए राज्य सरकार, जिला प्रशासन के अलावा और भी अन्य लोग हैं, जो उनकी मदद करने में पीछे नहीं है. इन्हीं लोगों में सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक भी शामिल है.
सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक जयपुर शहर में जरूरतमंद लोगों को खाना और दवाइयां उपलब्ध करा रहे हैं. वह हर उस इलाके में जा रहे हैं, जहां लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी तरह का इलाका अजमेर बाईपास है, जहां कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें खाना और दवाई की आवश्यकता है.
यह वॉलिंटियर उन लोगों की लिस्ट बना रहे हैं और उन्हें खाना और दवाइयां भी उपलब्ध करवा रहे हैं. यदि कोई व्यक्ति मुसीबत में फंसा हो तो उसे जिला प्रशासन के सहयोग से मुसीबत से बाहर भी निकाला जा रहा है. सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक लोगों को किराने और दवा की दुकान की जानकारी भी दे रहे हैं. जिससे लोग अपने जरूरत का सामान और दवाइयां उस दुकान से ले सके. यह वालंटियर सुबह से शाम तक घूमकर ऐसे में निराश्रित और जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं.
जयपुर शहर में कई ऐसे लोग हैं, जो मजदूरी कर अपना पेट भरते थे. सुबह कमाते थे और शाम को खाते थे. डिप्टी डिवीजन वार्डन नवरत्न ने बताया कि हम ऐसे लोगों की एक सूची भी तैयार कर रहे हैं. जिससे उन्हें जिला प्रशासन की ओर से खाना उपलब्ध कराया जा सके.
रोहित अजमेरा ने बताया कि पहली प्राथमिकता हमारी यही है कि इस विकट स्थिति में कोई ऐसा नहीं हो जिसे खाना नहीं मिल रहा हो. इसलिए पहले उस व्यक्ति को खाना पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है. इसी का पता लगाने के लिए हम लोग बस्तियों, सड़क किनारे और घरों में पूछ-पूछ कर सर्वे कर रहे हैं.
पढ़ेंः CORONA से जंग : राजधानी जयपुर को सेनेटाइज करने निकले विधायक और निगम प्रशासक
इसके अलावा जिस इलाके में ज्यादा भीड़ एकत्र हो रही है. वहां संक्रमण का खतरा है और सिविल डिफेंस की ओर से वहां सैनिटाइजेशन भी कराया जा रहा है. जहां ज्यादा लोग एकत्र हो रही है, उन लोगों को प्यार से और भय से समझाया भी जा रहा है. लोगों को कोरोना वायरस के खतरे से आगाह भी कर रहे हैं.