जयपुर. 14 अगस्त को जयपुर शहर में आई भारी बारिश ने तबाही मचा दी थी. जिसके निशान आज तक दिखाई दे रहे हैं. बारिश में जनहानि तो हुई साथ ही लोगों के घरों में मिट्टी जमा हो गई. लोगों के रोजगार के साधन जमींदोज हो गए. इन सब के बावजूद भी प्रशासन की ओर से कोई सहयोग नहीं मिलने पर शहर भाजपा ने गुरुवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया.
भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस संबंध में राहत कार्य शुरू नहीं किया गया, तो भाजपा के कार्यकर्ता सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे. भाजपा का कहना है कि सरकार ने जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. सरकार का कोई जनप्रतिनिधि भी अभी तक सुध लेने नहीं पहुंचा. इसी संबंध में भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर से मिलकर उनको पूरी स्थिति से अवगत कराया.
पढ़ें- REPORT: जयपुर में कुदरत की तबाही बनी निगम के लिए कमाई का जरिया...
भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने बताया कि मौसम विभाग ने अभी भी भारी बारिश की चेतावनी दी हुई है. इसके बावजूद भी जिला प्रशासन सुस्त दिखाई दे रहा है. भाजपा की ओर से जिला प्रशासन से हाई पावर कमेटी का गठन करने, भारी बारिश से प्रभावित हुए लोगों को उचित मुआवजा देने, मृतक आश्रितों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए का मुआवजा देने, राहत कार्य तेजी से शुरू करने, जिन व्यापारियों को आर्थिक नुकसान हुआ है उनकी भरपाई करने, शहर के ड्रैनेज सिस्टम को दुरुस्त करने, नालों की सफाई करने करने की मांग की गई है.
ज्ञापन के जरिए भाजपा ने यह भी आरोप लगाया है कि मानसून से पहले जयपुर शहर के छोटे बड़े नालों की सफाई पर निगम ने करोड़ों रुपए खर्च किए. इसके बावजूद भी अभी तक तीन से पांच फीट पानी नालों में भर गया है. जिससे भ्रष्टाचार स्पष्ट दिखाई दे रहा है. इस भ्रष्टाचार की न्यायिक जांच कराई जाए.
पढ़ें- Ground Report: जयपुर की लाल डूंगरी हुई 'जमींदोज', ईटीवी भारत के कैमरे पर छलका लोगों का दर्द
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा जयपुर शहर में बाढ़ जैसी स्थिति बनी, लेकिन सरकार का कोई नुमाइंदा नजर नहीं आया. हमारी पार्टी के जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में जा रहे हैं और क्षेत्र की समस्याओं को जिला कलेक्टर को भी अवगत कराया गया. इसके बावजूद सरकार के सकारात्मक परिणाम देखने को नहीं मिले. परनामी ने कहा कि दिल्ली रोड पर स्थित इलाकों के अलावा जयपुर शहर के कई इलाके हैं, जहां पानी भरा हुआ है.
दिल्ली रोड पर लाल डूंगरी, गणेश पुरी ऐसे इलाके हैं. जहां घरों में 2 से 3 फीट तक मिट्टी भर गई और गाड़ियां मिट्टी में दब गई. इन सब के बावजूद भी अभी तक लोगों तक राहत नहीं पहुंच पाई है. परनामी ने कहा कि यदि जल्द ही राहत कार्य शुरू नहीं किया तो भाजपा का कार्यकर्ता सड़क पर उतरने को मजबूर होगा. भाजपा शहर सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, जिला अध्यक्ष सुनील कोठारी सहित कई नेता ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे.