जयपुर. राजधानी के मुहाना थाना इलाके में 3 जनवरी को ई-कार्ट के डिलीवरी बॉय की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक कैमरे, मोबाइल और अन्य महंगे इलेक्ट्रॉनिक आइटम के 40 पार्सल लूट कर ले जाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में पुलिस (Chilli Powder Attack In Jaipur) को सफलता प्राप्त हुई है. पुलिस ने प्रकरण में कार्रवाई करते हुए गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही गिरोह में शामिल 3 बाल अपचारियों को निरुद्ध किया गया है.
पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए महंगे कैमरे, मोबाइल फोन, सीसीटीवी कैमरे व अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम भी बरामद किए हैं. फिलहाल, पुलिस गिरफ्त में आए गैंग के मास्टरमाइंड से पूछताछ में जुटी है, जिसमें अनेक वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गैंग के सदस्यों ने 3 जनवरी को डिलीवरी बॉय राजेश कुमार को एक पार्सल डिलीवर करने के लिए कीरों की ढाणी में डील सेल शोरूम के पीछे बुलाया और गिरोह के चार सदस्य उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर 40 पार्सल लूट कर फरार हो गए. लूट का प्रकरण दर्ज करने के बाद पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला.
इसके साथ ही पुलिस ने टेक्निकल टीम के सहयोग से बदमाशों को आईडेंटिफाई करने का काम किया. बदमाशों की जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए कीरों की ढाणी में दबिश देकर सुभाष चंद रैगर को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने अपने गैंग में शामिल तीन बाल अपचारियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंग में शामिल तीन बाल अपचारियों को भी निरुद्ध कर लिया.
लूटे गए मोबाइल से मंगाते हैं ऑनलाइन महंगे आइटम
पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए गैंग के सरगना सुभाष चंद से हुई पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि गैंग के सदस्य पहले राह चलते किसी भी राहगीर से उसका मोबाइल फोन लूटने की वारदात को अंजाम देते हैं. उसके बाद लूटे गए मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए ऑनलाइन शॉपिंग एप के जरिए महंगे सामान आर्डर करते हैं. इसके बाद सामान की डिलीवरी लेने के लिए डिलीवरी बॉय को सुनसान जगह पर बुलाते हैं और उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर सामान लूटने की वारदात को अंजाम देते हैं. गिरोह के सदस्य काफी लंबे समय से इसी तरह से लूट की वारदात को अंजाम देने में लिप्त हैं. गिरोह के सदस्यों द्वारा की गई लूट की अन्य वारदातों के बारे में पुलिस पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है.
एक शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
राजधानी जयपुर की खो नागोरियां थाना पुलिस ने 1 शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इसके साथ ही पुलिस ने एक नाबालिग बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद की है. आरोपी ने जयपुर शहर के विभिन्न थाना इलाकों से करीब दो दर्जन मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदातें कबूल की है.