ETV Bharat / city

जयपुर: वन कर्मियों के वैक्सीन लगवाने के संबंध में प्रमुख सचिव श्रेया गुहा ने संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर्स को लिखा पत्र - वन कर्मियों को वैक्सीन के लिए पत्र

देश में कोरोना की दूसरी लहर से भय का माहौल बना हुआ है. कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही फ्रंटलाइन स्टाफ और आमजन को कोरोना वैक्सीन लगवाई जा रही है. इसी के तहत जयपुर की प्रमुख सचिव श्रेया गुहा कोरोना के दौर में वन कर्मियों के स्वास्थ्य को लेकर सजग नजर आ रही हैं.

jaipur latest news  rajasthan latest new
प्रमुख सचिव श्रेया गुहा ने संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर्स को लिखा पत्र
author img

By

Published : May 3, 2021, 10:32 PM IST

जयपुर. प्रदेश की प्रमुख सचिव श्रेया गुहा ने वन कर्मियों को वैक्सीन लगवाने के संबंध में सभी संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टरों को पत्र लिखा है. पत्र में वन कर्मियों को प्राथमिकता के साथ कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए लिखा गया है.

वहीं, प्रदेश के प्रत्येक जिले में करीब 200 वन कर्मियों समेत करीब 5000 वन कर्मी फ्रंटलाइन स्टाफ के रूप में कार्यरत हैं. वन एवं वन्यजीव सुरक्षा, दावानल रोकने, तेंदूपत्ता एकत्र, घर-घर औषधि योजना समेत विभिन्न कार्यों में समर्पण के साथ वन कर्मी सेवा दें रहे हैं. इसके अलावा वन कर्मी वन्यजीवों और जंगलों की सुरक्षा में लगातार अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में वन कर्मियों का टीकाकरण अत्यंत आवश्यक है.

पढ़ें: मुख्य सचिव ने की ऑक्सीजन की आवश्यकता एवं उपलब्धता की समीक्षा...ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की डिलीवरी शीघ्र कराने के निर्देश

अरण्य भवन में लॉकडाउन को लेकर संशोधित आदेश...

अरण्य भवन में लॉकडाउन को लेकर संशोधित आदेश जारी किए गए हैं. जहां चार कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 3 दिन का लॉकडाउन किया गया था, लेकिन अब प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्रुति शर्मा ने संशोधित आदेश जारी किए हैं. अब केवल 1 दिन के लिए लॉकडाउन रखा गया है. सभी कर्मचारियों को फोन के जरिए संपर्क में रहने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही 4 मई को अरण्य भवन खुला रहेगा. कर्मचारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के भी आदेश दिए गए हैं.

जयपुर. प्रदेश की प्रमुख सचिव श्रेया गुहा ने वन कर्मियों को वैक्सीन लगवाने के संबंध में सभी संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टरों को पत्र लिखा है. पत्र में वन कर्मियों को प्राथमिकता के साथ कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए लिखा गया है.

वहीं, प्रदेश के प्रत्येक जिले में करीब 200 वन कर्मियों समेत करीब 5000 वन कर्मी फ्रंटलाइन स्टाफ के रूप में कार्यरत हैं. वन एवं वन्यजीव सुरक्षा, दावानल रोकने, तेंदूपत्ता एकत्र, घर-घर औषधि योजना समेत विभिन्न कार्यों में समर्पण के साथ वन कर्मी सेवा दें रहे हैं. इसके अलावा वन कर्मी वन्यजीवों और जंगलों की सुरक्षा में लगातार अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में वन कर्मियों का टीकाकरण अत्यंत आवश्यक है.

पढ़ें: मुख्य सचिव ने की ऑक्सीजन की आवश्यकता एवं उपलब्धता की समीक्षा...ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की डिलीवरी शीघ्र कराने के निर्देश

अरण्य भवन में लॉकडाउन को लेकर संशोधित आदेश...

अरण्य भवन में लॉकडाउन को लेकर संशोधित आदेश जारी किए गए हैं. जहां चार कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 3 दिन का लॉकडाउन किया गया था, लेकिन अब प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्रुति शर्मा ने संशोधित आदेश जारी किए हैं. अब केवल 1 दिन के लिए लॉकडाउन रखा गया है. सभी कर्मचारियों को फोन के जरिए संपर्क में रहने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही 4 मई को अरण्य भवन खुला रहेगा. कर्मचारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के भी आदेश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.