जयपुर. मुख्य सचिव निरंजन कुमार आर्य ने मंगलवार को वीसी के जरिए ऊर्जा विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों के निर्देश दिए. समीक्षा बैठक में वीसी के माध्यम से राजस्थान अक्षय उर्जा निगम अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक सुबोध अग्रवाल भी जुड़े. मुख्य सचिव ने विभाग के अधिकारियों के साथ राज्य सरकार की फ्लैग शिप योजनाओं, बजट घोषणाओं, केन्द्र सरकार की योजनाओं और विभाग की वित्तीय स्थिति जैसे महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा किए.
मुख्य सचिव ने राज्य में सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा जैसे नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा देने व कोयले पर निर्भरता कम करने के लिये भी कहा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में सौर ऊर्जा उत्पादन की कुल क्षमता पांच हजार 35 मेगावाट है, जो कि कुल ऊर्जा का लगभग 20 प्रतिशत है और पवन ऊर्जा की कुल उत्पादन क्षमता लगभग 4 हजार 300 मेगावाट है, जो कुल ऊर्जा उत्पादन का 17 प्रतिशत है. वहीं कोयला ऊर्जा उत्पादन का सबसे बड़ा स्रोत है. यह कुल ऊर्जा उत्पादन का 43 प्रतिशत है, जो कि 10 हजार 863 मेगावाट है.
यह भी पढ़ें: महापौर चुनाव के दौरान लाहोटी दिखे सक्रिय...कालीचरण सराफ और कैलाश वर्मा रहे नदारद, क्या अब तक हैं दूरियां
बैठक में आर्य ने अधिकारियों से कहा कि वे बकाया घरेलू और कृषि कनेक्शनों को तत्काल जारी करें और किसी भी प्रकार के आवेदनों को लंबित न रखें. उन्होंने कहा कि बिजली चोरी और छीजत को कम से कम करने के लिए विभाग कड़े कदम उठाए और पुराने बिलों की भी तत्काल वसूली कर राजस्व संग्रह को शत-प्रतिशत प्राप्त करे. विभाग में लंबित भर्तियों को भी शीघ्र भरने के लिए भी निर्देश दिए. प्रमुख शासन सचिव, उर्जा विभाग और डिस्कॉम अध्यक्ष दिनेश कुमार ने मुख्य सचिव को विभागीय प्रजेन्टेशन के जरिए केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: रावण का पुतला लेने के लिए समिति पुलिस के समक्ष दायर करे प्रार्थना पत्र
उन्होंने बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के तहत चलाई जा रही योजनाओं की स्थिति के बारे में भी मुख्य सचिव को जानकारी दी. इसके अतिरिक्त अन्तर्विभागीय मुद्दों, विभाग की वित्त संबंधी समस्याओं के बारे में भी मुख्य सचिव को अवगत कराया गया. वीसी के जरिए जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक एके गुप्ता, जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी, अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक वीएस भाटी भी शामिल हुए.