ETV Bharat / city

हाईकोर्ट की अवमानना से बचने के लिए मुख्य सचिव ने 13 अगस्त को बुलाई अधिकारियों की बैठक

अवमानना मामलों में कोर्ट की टिप्पणी के बाद मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने 13 अगस्त को सचिवालय में बैठक बुलाई है. इस बैठक में विभागवार अधिकारियों को कोर्ट में अवमानना के मामलों की सभी फाइल लाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही इस बैठक में तैयार होने वाली रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाएगी.

जयपुर समाचार, jaipur news
मुख्यसचिव ने बुलाई 13 अगस्त को अधिकारियों की बैठक
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 8:32 PM IST

जयपुर. प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर हाईकोर्ट की सख्त टिपणी के बाद अब सरकार हरकत में आ गई है. अवमानना मामलों में कोर्ट की टिप्पणी के बाद मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने तत्काल रूप से विभाग की बैठक बुलाई है. वहीं, विभाग वार अवमानना मामलों को लेकर अब 13 अगस्त को सचिवालय में बैठक होगी.

मुख्यसचिव ने बुलाई 13 अगस्त को अधिकारियों की बैठक

दरअसल, जस्टिस संजीव प्रकाश ने पिछले दिनों एक याचिकाकर्ता के मामले में टिप्पणी करते हुए प्रशासनिक कार्य व्यवस्था पर कड़ी नाराजगी जताते हुए मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया था. इसमें 24 अगस्त को अदालती आदेश की पालना रिपोर्ट के साथ पेश होने के निर्देश दिए थे.

पढ़ें- जयपुर: फाइनेंस कर्मचारी से लूट की वारदात का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार

हाईकोर्ट की इस सख्ती के बाद मुख्य सचिव राजीव स्वरूप में न्यायालय के मामलों की रिपोर्ट तैयार करने के लिए उच्च स्तरीय बैठक 13 अगस्त को बुलाई है. इस बैठक में विभागवार अधिकारियों को कोर्ट में अवमानना के मामलों की सभी फाइल लाने के निर्देश दिए गए है. साथ ही इस बैठक में तैयार होने वाली रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाएगी.

इन विभागों में है मामले...

विभाग मामला
स्कूल शिक्षा विभाग653
जयपुर विकास प्राधिकरण 545
चिकित्सा विभाग 458
पंचायती राज विभाग403
उच्च शिक्षा विभाग325
प्रशानिक सुधार विभाग 1
कृषि विभाग62
पशुपालन विभाग32
कला 3
आयुर्वेद 9
कोऑपरेटिव 52
कमांड एरिया 2
कार्मिक विभाग 17
सस्कृत शिक्षा विभाग 23
देवस्थान विभाग 5
ऊर्जा विभाग 122
वित्त विभाग 32
खाद्य विभाग 10
वन विभाग 64
सामान्य प्रशासन 5
गृह विभाग 202
इंदिरा गांधी नहर प्रॉजेक्ट 15
उद्योग विभाग61
जनसंपर्क विभाग 1
श्रम विभाग 8
विधि विभाग 9
एलएसजी विभाग 218
मेडिकल विभाग 458
चिकित्सा शिक्षा 14
खान 62
जलदाय विभाग 142
पीडब्ल्यूडी 33
आरपीएससी विभाग 50
राजस्व विभाग 192
ग्रामीण विकास विभाग10
सामाजिक न्याय विभाग27
तकनीकी शिक्षा विभाग26
पर्यटन विभाग 2
परिवहन 116
ट्राइबल एरिया डेवलपमेंट1
शहरी विकास 199
जल संसाधन विभाग50
महिला एंव बाल विकास विभाग49

ऐसे में कुल मिलाकर अवमानना के 4,320 मामले सामने आए है. इसमें कुछ ऐसे भी विभाग है, जिनमें अवमानना के एक भी मामले नहीं आए है. इनमें अल्पसंख्यक विभाग, आपदा प्रबंधन, निर्वाचन विभाग, पर्यावरण विभाग, एचसीएम रीपा, प्लानिंग, साइंस एंड टेक्नोलॉजी और खेक विभाग शामिल है. मुख्य सचिव राजीव स्वरूप अब 24 अगस्त को कोर्ट में अवमानना मामलों रिपोर्ट पेश करेंगे.

जयपुर. प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर हाईकोर्ट की सख्त टिपणी के बाद अब सरकार हरकत में आ गई है. अवमानना मामलों में कोर्ट की टिप्पणी के बाद मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने तत्काल रूप से विभाग की बैठक बुलाई है. वहीं, विभाग वार अवमानना मामलों को लेकर अब 13 अगस्त को सचिवालय में बैठक होगी.

मुख्यसचिव ने बुलाई 13 अगस्त को अधिकारियों की बैठक

दरअसल, जस्टिस संजीव प्रकाश ने पिछले दिनों एक याचिकाकर्ता के मामले में टिप्पणी करते हुए प्रशासनिक कार्य व्यवस्था पर कड़ी नाराजगी जताते हुए मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया था. इसमें 24 अगस्त को अदालती आदेश की पालना रिपोर्ट के साथ पेश होने के निर्देश दिए थे.

पढ़ें- जयपुर: फाइनेंस कर्मचारी से लूट की वारदात का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार

हाईकोर्ट की इस सख्ती के बाद मुख्य सचिव राजीव स्वरूप में न्यायालय के मामलों की रिपोर्ट तैयार करने के लिए उच्च स्तरीय बैठक 13 अगस्त को बुलाई है. इस बैठक में विभागवार अधिकारियों को कोर्ट में अवमानना के मामलों की सभी फाइल लाने के निर्देश दिए गए है. साथ ही इस बैठक में तैयार होने वाली रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाएगी.

इन विभागों में है मामले...

विभाग मामला
स्कूल शिक्षा विभाग653
जयपुर विकास प्राधिकरण 545
चिकित्सा विभाग 458
पंचायती राज विभाग403
उच्च शिक्षा विभाग325
प्रशानिक सुधार विभाग 1
कृषि विभाग62
पशुपालन विभाग32
कला 3
आयुर्वेद 9
कोऑपरेटिव 52
कमांड एरिया 2
कार्मिक विभाग 17
सस्कृत शिक्षा विभाग 23
देवस्थान विभाग 5
ऊर्जा विभाग 122
वित्त विभाग 32
खाद्य विभाग 10
वन विभाग 64
सामान्य प्रशासन 5
गृह विभाग 202
इंदिरा गांधी नहर प्रॉजेक्ट 15
उद्योग विभाग61
जनसंपर्क विभाग 1
श्रम विभाग 8
विधि विभाग 9
एलएसजी विभाग 218
मेडिकल विभाग 458
चिकित्सा शिक्षा 14
खान 62
जलदाय विभाग 142
पीडब्ल्यूडी 33
आरपीएससी विभाग 50
राजस्व विभाग 192
ग्रामीण विकास विभाग10
सामाजिक न्याय विभाग27
तकनीकी शिक्षा विभाग26
पर्यटन विभाग 2
परिवहन 116
ट्राइबल एरिया डेवलपमेंट1
शहरी विकास 199
जल संसाधन विभाग50
महिला एंव बाल विकास विभाग49

ऐसे में कुल मिलाकर अवमानना के 4,320 मामले सामने आए है. इसमें कुछ ऐसे भी विभाग है, जिनमें अवमानना के एक भी मामले नहीं आए है. इनमें अल्पसंख्यक विभाग, आपदा प्रबंधन, निर्वाचन विभाग, पर्यावरण विभाग, एचसीएम रीपा, प्लानिंग, साइंस एंड टेक्नोलॉजी और खेक विभाग शामिल है. मुख्य सचिव राजीव स्वरूप अब 24 अगस्त को कोर्ट में अवमानना मामलों रिपोर्ट पेश करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.