ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री का 'उद्योग लगाओ, आय बढ़ाओ' थीम पर किसानों से संवाद

author img

By

Published : Sep 9, 2020, 8:22 PM IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को वीसी के माध्यम से ‘उद्योग लगाओ, आय बढ़ाओ’ की थीम पर कृषकों के साथ संवाद कार्यक्रम में प्रदेश भर में कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्षों पर मौजूद करीब 428 किसानों के साथ चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसान संपन्न बनें, खुशहाल बनें और आगे बढ़ें यह हमारा प्रयास है.

CM's dialogue with farmers, CM Ashok Gehlot
मुख्यमंत्री का 'उद्योग लगाओ, आय बढ़ाओ' थीम पर किसानों से संवाद

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति- 2019 आने वाले समय में किसानों की आय बढ़ाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में मील का पत्थर साबित होगी. उन्होंने कहा कि किसान संपन्न बनें, खुशहाल बनें और आगे बढ़ें यह हमारा प्रयास है. गहलोत बुधवार को मुख्यमंत्री निवास से वीसी के माध्यम से ‘उद्योग लगाओ, आय बढ़ाओ’ की थीम पर कृषकों के साथ संवाद कार्यक्रम में प्रदेशभर में कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्षों पर मौजूद करीब 428 किसानों के साथ चर्चा कर रहे थे. संवाद में संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर, बैंकों के अधिकारी, नाबार्ड के अधिकारी, संयुक्त रजिस्ट्रार सहकारिता, सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी और 144 कृषि मंडियों के सचिव भी जुड़े.

मुख्यमंत्री का 'उद्योग लगाओ, आय बढ़ाओ' थीम पर किसानों से संवाद

योजनाओं का हो व्यापक प्रचार-प्रसार

मुख्यमंत्री ने नई नीति के तहत अनुदान का लाभ लेने वाले किसानों एवं उद्यमियों के साथ संवाद किया और उनसे नई नीति के बारे में फीडबैक लिया. उन्होंने संवाद के दौरान मौजूद किसानों का आह्वान किया कि खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाने में राज्य सरकार द्वारा मिल रहे अनुदान का भरपूर लाभ उठाएं. अपनी उपज का उचित मूल्य प्राप्त कर खुद की आय बढ़ाएं और अर्थव्यवस्था को भी मजबूती दें. उन्होंने राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति- 2019 के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए तैयार कराए गए पोस्टर, ब्रॉशर एवं होर्डिंग का विमोचन किया और कहा कि जनहित में जो नीतियां एवं योजनाएं बनाई जाती हैं, उनका लाभ वास्तविक हकदार तक पहुंचे. इसके लिए इनका व्यापक प्रचार-प्रसार हो.

उपज के मूल्य संवर्धन के बारे में जागरूक बनें किसान

गहलोत ने कहा कि नई नीति एक क्रान्तिकारी नीति है, जिसकी चर्चा राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है. राज्य सरकार का उद्देश्य प्रदेश के किसानों द्वारा मेहनत से तैयार की गई फसल का मूल्य संवर्धन कर उन्हें इसका लाभ दिलाना है. उन्होंने कहा कि कृषि प्रसंस्करण नीति से किसान को गांव में ही अपनी जमीन पर उद्यम की सुविधा मिलेगी और युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. उन्होंने कहा कि पंचायत समिति एवं उपखंड स्तर पर कृषि विभाग के अधिकारी कृषक संगोष्ठियों के माध्यम से किसानों से रूबरू होकर नई खाद्य प्रसंस्करण नीति के प्रावधानों, किसानों को दिए जाने वाले अनुदान और कृषि उत्पादों का मूल्य संवर्धन करने के बारे में जानकारी दें.

जिलों में किसानों की मदद के लिए बने प्रकोष्ठ

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलों में एक प्रकोष्ठ बनाया जाए, जिसका प्रभारी जिला कृषि अधिकारी हो. इस प्रकोष्ठ के माध्यम से किसानों को उनकी उपज के विपणन से आय बढ़ाने और अपनी उपज बेचने के लिए लिंकेज की सुविधा के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि अनुदान का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाले किसानों को आ रही समस्याओं का समय पर निस्तारण किया जाए. किसानों, छोटे उद्यमियों की मदद में कोई कमी नहीं रखी जाएगी.

पढ़ें- सरकार की योजनाओं का कांग्रेस जनता तक प्रचार-प्रसार करने में पीछे रह गई : विवेक बंसल

मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन का देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर जो असर पड़ा है, उससे उबरकर गाड़ी को पटरी पर लाने के लिए हमें अपने पैरों पर खड़ा होना होगा. प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां बढ़ानी होंगी और किसानों को प्रसंस्करण इकाइयां लगाकर खुद की आमदनी बढ़ाने के प्रयास करने होंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश की आर्थिक हालत कमजोर है, लेकिन राज्य सरकार किसानों, छोटे उद्यमियों, छोटे दुकानदारों एवं युवाओं की मदद करने में कोई कमी नहीं रखेगी. संवाद के दौरान कुछ प्रगतिशील किसानों एवं खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाने वाले उद्यमियों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए. गहलोत ने उन सुझावों का परीक्षण कराने एवं इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

कोरोना से बचाव के उपाय अपनाने की अपील

गहलोत ने देश और प्रदेश में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए बचाव के उपाय अपनाने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने और इस महामारी को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने की किसानों से अपील की. बैठक में कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचन्द कटारिया ने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी किसानों को इस नीति के फायदे बताएं और प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित कर इसका लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करें. सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कृषि एवं सहकारिता के क्षेत्र में नवाचारों के माध्यम से किसानों को उनका लाभ पहुंचाने का आह्वान किया.

पढ़ें- अजमेर में पायलट समर्थकों ने मंत्री रघु शर्मा को बताया धोखेबाज, गहलोत समर्थक गुर्जर नेताओं के पोस्टर फाड़े

वहीं श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि किस जिले में कौन सी फसल प्रमुखता से उत्पादित होती है और कौन सी प्रसंस्करण यूनिट लगाई जा सकती है, इसके बारे में विस्तृत सर्वे होना चाहिए. प्रमुख सचिव कृषि कुंजीलाल मीणा ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बताया कि राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति- 2019 के तहत प्रसंस्करण इकाइयों, संग्रहण केन्द्राें, पैक हाउस, वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज एवं रीफर वैन की स्थापना की जा सकती है. इस नीति के तहत कृषि प्रसंस्करण उद्योगों एवं आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए किसानों एवं कृषक संगठनों को परियोजना लागत का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम एक करोड़ रुपए अनुदान दिए जाने का प्रावधान है. अन्य पात्र उद्यमियों को 25 प्रतिशत अथवा अधिकतम 50 लाख रुपए तक अनुदान का प्रावधान है.

उन्होंने अन्य प्रोत्साहन एवं सहायता के बारे में भी किसानों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अभी तक 53 प्रकरणों में कुल 18.12 करोड़ रुपए की अनुदान राशि स्वीकृत की गई है. नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक जयदीप श्रीवास्तव ने कहा कि नई कृषि प्रसंस्करण नीति किसानों के लिए लाभदायक होगी. उन्होंने किसानों को ऑर्गेनिक खेती के लिए प्रोत्साहित करने का भी सुझाव दिया. राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के समन्वयक महेन्द्र सिंह महनोत ने किसानों में वित्तीय साक्षरता बढ़ाने पर जोर दिया.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति- 2019 आने वाले समय में किसानों की आय बढ़ाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में मील का पत्थर साबित होगी. उन्होंने कहा कि किसान संपन्न बनें, खुशहाल बनें और आगे बढ़ें यह हमारा प्रयास है. गहलोत बुधवार को मुख्यमंत्री निवास से वीसी के माध्यम से ‘उद्योग लगाओ, आय बढ़ाओ’ की थीम पर कृषकों के साथ संवाद कार्यक्रम में प्रदेशभर में कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्षों पर मौजूद करीब 428 किसानों के साथ चर्चा कर रहे थे. संवाद में संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर, बैंकों के अधिकारी, नाबार्ड के अधिकारी, संयुक्त रजिस्ट्रार सहकारिता, सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी और 144 कृषि मंडियों के सचिव भी जुड़े.

मुख्यमंत्री का 'उद्योग लगाओ, आय बढ़ाओ' थीम पर किसानों से संवाद

योजनाओं का हो व्यापक प्रचार-प्रसार

मुख्यमंत्री ने नई नीति के तहत अनुदान का लाभ लेने वाले किसानों एवं उद्यमियों के साथ संवाद किया और उनसे नई नीति के बारे में फीडबैक लिया. उन्होंने संवाद के दौरान मौजूद किसानों का आह्वान किया कि खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाने में राज्य सरकार द्वारा मिल रहे अनुदान का भरपूर लाभ उठाएं. अपनी उपज का उचित मूल्य प्राप्त कर खुद की आय बढ़ाएं और अर्थव्यवस्था को भी मजबूती दें. उन्होंने राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति- 2019 के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए तैयार कराए गए पोस्टर, ब्रॉशर एवं होर्डिंग का विमोचन किया और कहा कि जनहित में जो नीतियां एवं योजनाएं बनाई जाती हैं, उनका लाभ वास्तविक हकदार तक पहुंचे. इसके लिए इनका व्यापक प्रचार-प्रसार हो.

उपज के मूल्य संवर्धन के बारे में जागरूक बनें किसान

गहलोत ने कहा कि नई नीति एक क्रान्तिकारी नीति है, जिसकी चर्चा राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है. राज्य सरकार का उद्देश्य प्रदेश के किसानों द्वारा मेहनत से तैयार की गई फसल का मूल्य संवर्धन कर उन्हें इसका लाभ दिलाना है. उन्होंने कहा कि कृषि प्रसंस्करण नीति से किसान को गांव में ही अपनी जमीन पर उद्यम की सुविधा मिलेगी और युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. उन्होंने कहा कि पंचायत समिति एवं उपखंड स्तर पर कृषि विभाग के अधिकारी कृषक संगोष्ठियों के माध्यम से किसानों से रूबरू होकर नई खाद्य प्रसंस्करण नीति के प्रावधानों, किसानों को दिए जाने वाले अनुदान और कृषि उत्पादों का मूल्य संवर्धन करने के बारे में जानकारी दें.

जिलों में किसानों की मदद के लिए बने प्रकोष्ठ

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलों में एक प्रकोष्ठ बनाया जाए, जिसका प्रभारी जिला कृषि अधिकारी हो. इस प्रकोष्ठ के माध्यम से किसानों को उनकी उपज के विपणन से आय बढ़ाने और अपनी उपज बेचने के लिए लिंकेज की सुविधा के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि अनुदान का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाले किसानों को आ रही समस्याओं का समय पर निस्तारण किया जाए. किसानों, छोटे उद्यमियों की मदद में कोई कमी नहीं रखी जाएगी.

पढ़ें- सरकार की योजनाओं का कांग्रेस जनता तक प्रचार-प्रसार करने में पीछे रह गई : विवेक बंसल

मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन का देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर जो असर पड़ा है, उससे उबरकर गाड़ी को पटरी पर लाने के लिए हमें अपने पैरों पर खड़ा होना होगा. प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां बढ़ानी होंगी और किसानों को प्रसंस्करण इकाइयां लगाकर खुद की आमदनी बढ़ाने के प्रयास करने होंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश की आर्थिक हालत कमजोर है, लेकिन राज्य सरकार किसानों, छोटे उद्यमियों, छोटे दुकानदारों एवं युवाओं की मदद करने में कोई कमी नहीं रखेगी. संवाद के दौरान कुछ प्रगतिशील किसानों एवं खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाने वाले उद्यमियों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए. गहलोत ने उन सुझावों का परीक्षण कराने एवं इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

कोरोना से बचाव के उपाय अपनाने की अपील

गहलोत ने देश और प्रदेश में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए बचाव के उपाय अपनाने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने और इस महामारी को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने की किसानों से अपील की. बैठक में कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचन्द कटारिया ने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी किसानों को इस नीति के फायदे बताएं और प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित कर इसका लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करें. सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कृषि एवं सहकारिता के क्षेत्र में नवाचारों के माध्यम से किसानों को उनका लाभ पहुंचाने का आह्वान किया.

पढ़ें- अजमेर में पायलट समर्थकों ने मंत्री रघु शर्मा को बताया धोखेबाज, गहलोत समर्थक गुर्जर नेताओं के पोस्टर फाड़े

वहीं श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि किस जिले में कौन सी फसल प्रमुखता से उत्पादित होती है और कौन सी प्रसंस्करण यूनिट लगाई जा सकती है, इसके बारे में विस्तृत सर्वे होना चाहिए. प्रमुख सचिव कृषि कुंजीलाल मीणा ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बताया कि राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति- 2019 के तहत प्रसंस्करण इकाइयों, संग्रहण केन्द्राें, पैक हाउस, वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज एवं रीफर वैन की स्थापना की जा सकती है. इस नीति के तहत कृषि प्रसंस्करण उद्योगों एवं आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए किसानों एवं कृषक संगठनों को परियोजना लागत का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम एक करोड़ रुपए अनुदान दिए जाने का प्रावधान है. अन्य पात्र उद्यमियों को 25 प्रतिशत अथवा अधिकतम 50 लाख रुपए तक अनुदान का प्रावधान है.

उन्होंने अन्य प्रोत्साहन एवं सहायता के बारे में भी किसानों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अभी तक 53 प्रकरणों में कुल 18.12 करोड़ रुपए की अनुदान राशि स्वीकृत की गई है. नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक जयदीप श्रीवास्तव ने कहा कि नई कृषि प्रसंस्करण नीति किसानों के लिए लाभदायक होगी. उन्होंने किसानों को ऑर्गेनिक खेती के लिए प्रोत्साहित करने का भी सुझाव दिया. राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के समन्वयक महेन्द्र सिंह महनोत ने किसानों में वित्तीय साक्षरता बढ़ाने पर जोर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.