जयपुर. मुख्यमंत्री शिक्षक और प्रहरी आवासीय योजना का 27 मई को शिलान्यास किया जाएगा. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल इन दोनों योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. खास बात ये है कि आवेदन की अंतिम तिथि से महज 1 सप्ताह बाद ही इन योजनाओं का शिलान्यास कर दिया जाएगा.
इस संबंध में आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि दोनों योजनाओं में 576 फ्लैट्स बनाए जाएंगे, जिनके लिए 700 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं. एक फ्लैट की कीमत 15 लाख 70 हजार रुपए रखी गई है. आवेदकों ने फ्लैट की कीमत की 10 फीदी राशि यानी 1 लाख 57 हजार रुपए जमा करवाकर पंजीकरण भी करवा लिया है.
पढ़ें- हम अपने प्रवासी श्रमिकों को ट्रेनिंग देकर मनरेगा के तहत जॉब कार्ड बनाएंगेः सचिन पायलट
अरोड़ा ने बताया कि इन दोनों योजनाओं के आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई है और आवेदन के 1 सप्ताह में ही योजना का शिलान्यास किया जा रहा है. लॉकडाउन अवधि का सदुपयोग करते हुए इन फ्लैट के निर्माण के लिए टेंडरों को अंतिम रूप देकर कार्य आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.
बता दें कि ये दोनों आवासीय योजनाएं 20 हजार 925 वर्ग मीटर क्षेत्र में विकसित की जाएंगी. एक फ्लैट का बिल्ट अप एरिया 706 वर्ग फीट और सुपर बिल्ट अप एरिया 900 वर्ग फीट होगा. योजना में सभी मूलभूत सुविधाओं के अतिरिक्त पार्किंग, जिम, स्विमिंग पूल, साइकिल ट्रैक, सामुदायिक केंद्र, बास्केटबॉल वॉलीबॉल कोर्ट बनाए जाएंगे. पात्र आवेदकों को फ्लैटों का आवंटन स्ववित्त पोषित योजना के आधार पर किया जाएगा. मुख्यमंत्री शिक्षक आवासीय योजना में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत शिक्षकों को निर्धारित कीमत पर 10% की छूट भी दी जाएगी.