जयपुर : जयपुर-अजमेर हाइवे पर भांकरोटा के पास ट्रक-टैंकर में टक्कर के बाद गैस लीक होने से हुए वीभत्स हादसे और अग्निकांड में अपनी जान पर खेलकर घायलों के मददगार बने गुमनाम फरिश्तों की पुलिस पहचान करेगी. साथ ही उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा. इसके लिए जयपुर (पश्चिम) डीसीपी अमित कुमार ने एक टीम का गठन किया है. यह टीम सीसीटीवी फुटेज व अन्य डिजिटल तकनीक से घायलों की मदद करने वाले लोगों की पहचान करेगी. घायलों की मदद करने वालों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.
डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि बगरू एसीपी हेमेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई है. यह टीम उन लोगों की पहचान करेगी जिन्होंने भीषण अग्निकांड के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना घायलों की मदद की और उनके परिवारों को सहायता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यह टीम सीसीटीवी व अन्य डिजिटल तकनीक की मदद से मददगारों की पहचान करेगी. पांच दिन में यह टीम अपनी रिपोर्ट देगी.
इसे भी पढ़ें - भांकरोटा अग्निकांड : हादसे में घायलों की मदद करने वालों को दिया जाएगा पुरस्कार - BHANKROTA LPG GAS ACCIDENT
टीम में शामिल हैं ये पुलिसकर्मी : भांकरोटा में हादसे के बाद फैली आग के बीच मौके पर मौजूद और आसपास के लोगों ने खुद की जान की परवाह किए बिना घायलों की मदद की. ऐसे मददगारों की पहचान के लिए बगरू एसीपी हेमेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. भांकरोटा थानाधिकारी मनीष कुमार, एएसआई सुरेंद्र, साइबर टीम के हेड कांस्टेबल दिनेश शर्मा, प्रवीण, साइबर टीम के कांस्टेबल बहादुर सिंह और श्रीराम को इस टीम में शामिल किया गया है.
अब तक 14 लोगों की हो चुकी मौत : जयपुर-अजमेर हाईवे पर 20 जनवरी को सुबह हुए भीषण अग्निकांड में एक रिटायर्ड आईएएस समेत 14 लोगों की मौत हो गई है और 27 लोग घायल हो गए. यह हादसा तब हुआ जब एक ट्रक एलपीजी टैंकर से टकरा गया. गैस लीक होने से भीषण आग लग गई और इसके बाद आग ने आसपास के वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की.
इसे भी पढ़ें - भांकरोटा अग्निकांड केस : मरीजों की जान से खिलवाड़, अस्पताल प्रशासन बना मूकदर्शक - BHANKROTA FIRE INCIDENT
एसआईटी करेगी हादसे के कारणों की जांच : इस वीभत्स हादसे के कारणों की जांच करने के लिए जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने एसआईटी का गठन किया है. इस घटना को लेकर विभिन्न धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. जिस पर एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है. इस विशेष जांच दल में एडिशनल डीसीपी आलोक सिंघल, एसीपी हेमंत शर्मा, एसीपी राजेंद्र रावत, एसएचओ मनीष गुप्ता, एसएचओ किरण सिंह को शामिल किया गया है.
जले वाहनों की भी कुंडली खंगालेगी पुलिस : यह एसआईटी इस हादसे के कारणों की विस्तृत जांच करेगी. हादसे की चपेट में आए वाहनों की भी यह टीम कुंडली खंगालने में जुटी है. दो ट्रकों की टक्कर के बाद गैस रिसाव के कारण भड़की आग की चपेट में आसपास के कई वाहन भी आ गए. इस हादसे में करीब 35 वाहन जल गए थे. इनमें 29 ट्रक, दो बस सहित अन्य गाड़ियां भी शामिल हैं.