जयपुर. देशभर में 74वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शनिवार को अमर जवान ज्योति पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
सीएम अशोक गहलोत सुबह 8.45 बजे अमर जवान ज्योति पर पहुंचे. जहां उन्होंने पहले स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किया और वहां शहीदों को श्रदासुमन अर्पित किए. इस अवसर पर संभागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्र, जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा, सेना के 61 सब एरिया के अधिकारी, पूर्व सैनिक, शहीदों के परिजन और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे. सीएम ने सभी को 74 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई भी दी.
यह भी पढे़ं : कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने फहराया तिरंगा, शहीदों को किया नमन
इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राष्ट्र की सेवा करते हुए अपने प्राण न्योछावर करने वाले अमर शहीदों को नमन किया. साथ ही उन्होंने कहा 'हमें उन सभी को याद और सलाम करना चाहिए, जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया और सभी नागरिकों के लिए न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व को सुरक्षित करने के लिए समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों के आधार पर एक संप्रभु और लोकतांत्रिक गणराज्य की नींव रखी.'