जयपुर. कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत के बाद सीएम अशोक गहलोत के निर्देश पर एक कमेटी का गठन किया गया है. इस पूरे मामले की जांच चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया करेंगे.
जानकारी के अनुसार हाल ही में कोटा स्थित जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. जिसके बाद मामले को लेकर सीएम अशोक गहलोत के निर्देश पर एक कमेटी का गठन किया है. जिसमें चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया, जयपुर के जेके लोन अस्पताल के चिकित्सक डॉ राम बाबू, एस एम एस मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक अमरजीत मेहता और ओएसडी दीपक भटनागर हैं.
ये पढ़ेंः बड़ी खबरः जेके लोन अस्पताल में 2 दिनों में 10 बच्चों की मौत
गठित कमेटी में सभी लोग इस पूरे मामले की जांच करेंगे. कमेटी के गठन के बाद चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया कोटा के लिए रवाना हो गए हैं. जहां वो पूरे मामले की जांच कर एक रिपोर्ट तैयार करेंगे.
प्रदेश के हेल्थ डायरेक्टर डॉ के के शर्मा ने भी बताया, कि उन्होंने भी मामले की पूरी जानकारी कोटा सीएमएचओ से ली है. जिसमें बताया गया है, कि जिन बच्चों की मौत अस्पताल में हुई है. उन्हें काफी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वहीं इलाज के दौरान इन बच्चों की मौत हो गई. ऐसे में हेल्थ डायरेक्टर ने भी संबंधित चिकित्सा अधिकारी से पूरे मामले की जानकारी मांगी है.