जयपुर. राज्य सरकार की ओर से प्रदेश भर में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर (Chief Minister Chiranjeevi health camps) लगाए गए. जिससे गांव के लोगों तक इलाज पहुंच सके और जो लोग गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, उनको अस्पताल में रेफर किया जाए. जयपुर जिले के गांवो में चिकित्सा विभाग की ओर से शिविर लगाए गए इन शिविरों में करीब 1 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराकर इलाज लिया है.
प्रदेश भर में पिछले वर्ष 14 नवंबर से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन अलग-अलग स्थानों पर किया गया था. जयपुर जिले के ग्राम स्तर के क्षेत्रों में भी चिकित्सकों की टीम की ओर से मरीजों का इलाज किया गया. इन शिविरों का मुख्य मकसद ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराना और गंभीर रूप से किसी भी बीमारी से पीड़ित मरीज को रेफर करके उसका इलाज करना था. ऐसे में इन शिविरों में विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीज पाए गए थे. चिकित्सा विभाग की ओर से जयपुर जिले में 326 शिविर 16 मेगा शिविर आयोजन किया गया. जहां तकरीबन एक लाख से अधिक मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर इलाज करवाया.
शिविरों की यह रही स्थिति
इन शिविरों में 61523 पुरुषों और 54019 महिलाओं मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया
जिनमें 836 टीबी के मरीज, 995 मरीजों की कैंसर स्क्रीनिंग की गई
मरीजों में शुगर, ब्लड प्रेशर, और हाइपरटेंशन जैसी बीमारियां देखने को मिली
शिविर में ट्रेनिंग के दौरान 17253 मरीजों में शुगर 29896 मरीजों में ब्लड प्रेशर और 14178 मरीजों में हाइपरटेंशन बीमारी पाई गई
मामले को लेकर चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा का कहना है कि आमजन को बेहतर इलाज उपलब्ध करवाने के लिए सरकार की ओर से ग्राम स्तर पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया है. ऐसे में पहली बार गांव तक सरकार इलाज पहुंचा रही है.
जयपुर जिले में शिविर का आयोजन करने वाले मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नरोत्तम शर्मा का कहना है कि सरकार के निर्देश पर जयपुर जिले में गांव में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं. डॉ शर्मा का कहना है कि इन शिविरों में पहली बार कैंसर की स्क्रीनिंग भी की गई और गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को अस्पताल में रेफर करके इलाज उपलब्ध कराया गया है. इसके तहत राज्य सरकार की ओर से कैंसर प्रीवेंटिव एंड अर्ली डिटेक्शन मोबाइल वेन सरकार की ओर से चलाई जा रही है.