जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र से बुधवार को राजभवन में मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने मुलाकात की. प्रवीण गुप्ता ने राज्यपाल को स्वीप कार्यक्रम की जानकारी दी. सांसद अर्जुन लाल मीणा ने राज्यपाल से मुलाकात की.
गुप्ता ने राज्यपाल को मतदाताओं को मताधिकार का महत्व समझाने और इसके लिए नागरिकों को शिक्षित करने के लिए संचालित स्वीप अभियान के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि स्वीप का सकारात्मक प्रभाव हुआ है और रिकाॅर्ड संख्या में नवमतदाताओं ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाया है.
पढ़ें: राजस्थान में अब तक की सबसे कम दरों पर सौर ऊर्जा खरीद का करार...
उन्होंने 25 जनवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के बारे में भी राज्यपाल को जानकारी देते हुए प्रदेश में नए मतदाता जोड़ने, मतदाता सूचियां तैयार करने और मतदाता जागरूकता के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान राज्यपाल के सचिव सुबीर कुमार एवं प्रमुख विशेषाधिकारी गोविन्दराम जायसवाल भी उपस्थित थे.
राज्यपाल से मिले सांसद अर्जुनलाल मीणा
राज्यपाल कलराज मिश्र से बुधवार को राजभवन में सांसद अर्जुनलाल मीणा ने मुलाकात की. राज्यपाल से इनकी यह शिष्टाचार भेंट बताई जा रही है.