ETV Bharat / city

जयपुरः फर्जी पुलिसकर्मी बनकर बाइक सवार बदमाशों ने बैग से उड़ाए 2.50 लाख रुपए

राजधानी के कोतवाली थाना इलाके में फर्जी पुलिसकर्मी बनकर बैग चेक करने के बहाने ठगी करने का मामला सामने आया है. 2 बाइक सवार बदमाशों ने फर्जी पुलिसकर्मी बन ढाई लाख रुपए की ठगी की है. पीड़ित ने कोतवाली थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया है, जिसकी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

जयपुर में ठगी का मामला , Cheating case in Jaipu
जयपुर में ठगी का मामला
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 3:56 AM IST

जयपुर. राजधानी के कोतवाली थाना इलाके में फर्जी पुलिसकर्मी बनकर बैग चेक करने के बहाने ठगी करने का मामला सामने आया है. कोतवाली थाना इलाके के चांदपोल बाजार में 2 बाइक सवार बदमाशों ने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर ढाई लाख रुपए की ठगी की है. पीड़ित संतोष कुमार ने कोतवाली थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया है.

जयपुर में ठगी का मामला

जानकारी के अनुसार पीड़ित गणगौरी बाजार में मुनीम का काम करता है, जो मंगलवार को ढाई लाख रुपए का नगदी लेकर जा रहा था. इस दौरान चांदपोल बाजार में बाइक सवार 2 युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर रोका और बैग में अवैध मादक पदार्थ होने की बात कहकर तलाशी ली. बैग की तलाशी लेकर दोनों युवक मौके से चले गए. इसके बाद पीड़ित ने अपना बैग चेक किया तो उसमें ढाई लाख रुपए गायब मिली. पीड़ित ने कोतवाली थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया है, जिसकी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

पढे़ं- महुवा में व्यापारी की दुकान में हुए चोरी का खुलासा, विधायक हुड़ला ने गहलोत और पुलिस का जताया आभार

पुलिस के मुताबिक कोतवाली थाना इलाके में मंगलवार शाम को बैग चेक करने के बहाने फर्जी पुलिसकर्मियों ने दुकान में काम करने वाले कर्मचारी के बैग से ढाई लाख रुपए निकाल लिए. वारदात का पता चलने पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली. कोतवाली थाना पुलिस आसपास की जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल कर बदमाशों की तलाश कर रही है.

कोतवाली थाना एसएचओ यशवंत सिंह ने बताया, कि गणगौरी बाजार में किराने की दुकान में काम करने वाले कर्मचारी संतोष कुमार ने मंगलवार को एक ठगी का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित के मुताबिक शाम को वह किसी से रुपए लेकर आ रहा था. इस दौरान चांदपोल बाजार में बाइक सवार दो युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए रोका और बैग में अवैध मादक पदार्थ होने के शक में बैग चेक करने को कहा.

पढे़ं- 7 साल बाद मिला अध्यक्षः सुमित भगासरा के हाथों राजस्थान यूथ कांग्रेस की कमान

यशवंत सिंह ने बताया, कि पीड़ित ने उनकी बातों में आकर अपना बैग दे दिया. वहीं एक अन्य व्यक्ति ने उसे बातों में लगा लिया. इस दौरान बैग चेक कर रहे बदमाश ने ढाई लाख रुपए की नगदी निकाल ली और बैग वापस कर दिया. कुछ दूरी पर चलने पर पीड़ित को शक हुआ और बौक को चेक किया तो बैग में ढाई लाख रुपए गायब मिले. पीछे जाकर देखा तो बदमाश वहां से भाग चुके थे. जिसके बाद पीड़ित ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी के कोतवाली थाना इलाके में फर्जी पुलिसकर्मी बनकर बैग चेक करने के बहाने ठगी करने का मामला सामने आया है. कोतवाली थाना इलाके के चांदपोल बाजार में 2 बाइक सवार बदमाशों ने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर ढाई लाख रुपए की ठगी की है. पीड़ित संतोष कुमार ने कोतवाली थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया है.

जयपुर में ठगी का मामला

जानकारी के अनुसार पीड़ित गणगौरी बाजार में मुनीम का काम करता है, जो मंगलवार को ढाई लाख रुपए का नगदी लेकर जा रहा था. इस दौरान चांदपोल बाजार में बाइक सवार 2 युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर रोका और बैग में अवैध मादक पदार्थ होने की बात कहकर तलाशी ली. बैग की तलाशी लेकर दोनों युवक मौके से चले गए. इसके बाद पीड़ित ने अपना बैग चेक किया तो उसमें ढाई लाख रुपए गायब मिली. पीड़ित ने कोतवाली थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया है, जिसकी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

पढे़ं- महुवा में व्यापारी की दुकान में हुए चोरी का खुलासा, विधायक हुड़ला ने गहलोत और पुलिस का जताया आभार

पुलिस के मुताबिक कोतवाली थाना इलाके में मंगलवार शाम को बैग चेक करने के बहाने फर्जी पुलिसकर्मियों ने दुकान में काम करने वाले कर्मचारी के बैग से ढाई लाख रुपए निकाल लिए. वारदात का पता चलने पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली. कोतवाली थाना पुलिस आसपास की जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल कर बदमाशों की तलाश कर रही है.

कोतवाली थाना एसएचओ यशवंत सिंह ने बताया, कि गणगौरी बाजार में किराने की दुकान में काम करने वाले कर्मचारी संतोष कुमार ने मंगलवार को एक ठगी का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित के मुताबिक शाम को वह किसी से रुपए लेकर आ रहा था. इस दौरान चांदपोल बाजार में बाइक सवार दो युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए रोका और बैग में अवैध मादक पदार्थ होने के शक में बैग चेक करने को कहा.

पढे़ं- 7 साल बाद मिला अध्यक्षः सुमित भगासरा के हाथों राजस्थान यूथ कांग्रेस की कमान

यशवंत सिंह ने बताया, कि पीड़ित ने उनकी बातों में आकर अपना बैग दे दिया. वहीं एक अन्य व्यक्ति ने उसे बातों में लगा लिया. इस दौरान बैग चेक कर रहे बदमाश ने ढाई लाख रुपए की नगदी निकाल ली और बैग वापस कर दिया. कुछ दूरी पर चलने पर पीड़ित को शक हुआ और बौक को चेक किया तो बैग में ढाई लाख रुपए गायब मिले. पीछे जाकर देखा तो बदमाश वहां से भाग चुके थे. जिसके बाद पीड़ित ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.