कांग्रेस विधायकों के लिए बुक हुआ चार्टर विमान, सुबह 11:15 बजे जैसलमेर से आएंगे जयपुर - राजस्थान कांग्रेस विधायक
राजस्थान प्रदेश में चल रहा सियासी संकट अब खत्म हो गया है. कांग्रेस के बागी विधायकों के साथ सचिन पायलट दोबारा से राजधानी जयपुर लौट आए हैं. इसके साथ ही अब कांग्रेस के सभी विधायक बुधवार को इंडिगो एयरलाइंस के चार्टर विमान के जरिए जैसलमेर से सुबह 11:15 पर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे.
जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी उठापटक पर अब पूर्णविराम लग चुका है. कांग्रेस के बागी विधायकों के साथ सचिन पायलट दोबारा से राजधानी जयपुर लौट आए हैं. लेकिन अभी भी कांग्रेस के विधायक जो जैसलमेर में है, वह अभी राजधानी जयपुर नहीं लौटे हैं. इस बीच एक बड़ी खबर निकल कर भी सामने आ रही है.
बता दें कि कांग्रेस के विधायकों के द्वारा बुधवार को एक चार्टर प्लेन भी बुक किया गया है. ऐसे में करीब सभी विधायक जैसलमेर से बुधवार सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंच जाएंगे. जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों की मानें तो कांग्रेस पार्टी के द्वारा इंडिगो एयरलाइंस का एक चार्टर्ड विमान बुक किया गया है. यह विमान बुधवार सुबह 10:00 बजे जैसलमेर एयरपोर्ट पर पहुंच जाएगा और विधायकों को लेकर उड़ान भी भरेगा.
पढ़ेंः मेरे मन में सब के लिए मान-सम्मान है जिसने जो कहा वो अपनी जाने मैं ईगो नहीं रखता: सचिन पायलट
इसके साथ ही सुबह करीब 11:15 बजे के आसपास यह चार्टर विमान जयपुर एयरपोर्ट पर आ जाएगा. ऐसे में करीब 90 विधायक और अन्य कांग्रेसी नेता भी इस चार्टर विमान के जरिए जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं, कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी सभी विधायकों के साथ ही जैसलमेर से जयपुर पहुंचेंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार सुबह ही जयपुर एयरपोर्ट से चार्टर विमान के जरिए जयपुर से जैसलमेर के लिए रवाना हुए थे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ प्रताप सिंह खाचरियावास, शांति धारीवाल और विधानसभा के उप मुख्य सचेतक और निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ जयपुर से जैसलमेर गए थे. ऐसे में अब कांग्रेस पार्टी के द्वारा एक चार्टर प्लेन को लिया गया है.