जयपुर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नई कोरोना गाइडलाइन जारी की गई है. राजधानी जयपुर में रात्रि 8:00 से सुबह 6:00 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है. आमेर महल प्रशासन ने रात्रिकालीन महल भ्रमण समय सीमा में परिवर्तन किया गया है. आमेर महल सुबह 8:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक पर्यटकों के लिए खुला रहेगा.
कोविड- 19 संक्रमण की रोकथाम के लिए राजधानी जयपुर में रात्रिकालीन कर्फ्यू की समय सीमा रात 8 बजे से लगाए जाने से रात्रिकालीन महल में समय परिवर्तन किया गया है. महल अधीक्षक पंकज धरेंद्र ने आमेर महल पर्यटकों के भ्रमण के लिए सुबह 8 बजे से निरंतर शाम 7 बजे खुला रखने के निर्देश जारी किए है. आमेर महल में प्रवेश दरें दिन वाली ही जारी रहेगी.
आमेर महल के केशर क्यारी में साउंड एण्ड लाइट शो का संचालन 30 अप्रैल तक बंद रखने के निर्देश जारी किए गए है. साथ ही आमेर महल में संचालित व्यावसाायिक गतिविधियों का संचालन समय शाम 7 बजे तक ही रहेगा. आमेर महल में आने वाले पर्यटको से कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाई जा रही है.
पर्यटक को प्रवेश द्वार पर ही सैनिटाइज करने के बाद अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है. इसके साथ ही मास्क लगाना भी अनिवार्य रखा गया है। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना करवाई जा रही है. आमेर महल प्रशासन की ओर से लगातार सैलानियों को जागरुक किया जा रहा है और कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की जा रही है.
आमेर महल में शिलामाता मंदिर भी दर्शनार्थियों के लिए दर्शन के लिए बंद रखने के लिए आमेर पुलिस ने निर्देश दिए है. 13 अप्रैल से 21 अप्रैल तक आमेर महल में नवरात्रा में भरने वाला मेला और शिलामाता के दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों के लिए मंदिर पूर्ण रूप से बंद रहेगा. मंदिर में केवल पूजा-पाठ, आरती और अराधना पहले की तरह सुचारू रूप से संचालित रहेगी. इस दौरान दर्शनार्थियों के लिए दर्शन भी बंद रहेंगे. कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की गाइडलाइन की पालना में निर्णय लिया गया है.