जयपुर. प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और उत्कृष्ट खिलाड़ियों के रिक्त पदों को भरने के लिए नवीन प्रावधान को मंजूरी दी (Change in rules for filling excellent players vacant posts) है, जिससे उत्कृष्ट खिलाड़ियों के विज्ञापित पदों को भरने और पात्र अभ्यर्थियों के चयन में आसानी होगी.
उत्कृष्ट खिलाड़ी को मिलेगा लाभ: बता दें कि भर्तियों में उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटे के पदों के लिए बड़ी संख्या में अनाधिकृत प्रमाण-पत्र वाले अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन में उपस्थित होते हैं. इन अभ्यर्थियों के अपात्र घोषित होने से उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटे के पद रिक्त रह जाते हैं. अब भर्तियों में इस प्रकार रिक्त रहे पदों को भरने के लिए मेरिट के अनुसार शेष रहे अभ्यर्थियों में से दोगुने को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया (Document verification of excellent players) जाएगा ताकि उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए आरक्षित पद रिक्त ना रहे.
नाथद्वारा में खुलेगा सहायक कलक्टर और कार्यपालक मजिस्ट्रेट कार्यालय: मुख्यमंत्री ने राजसमन्द जिले के नाथद्वारा में सहायक कलक्टर एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट (एसीईएम) कार्यालय खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इस कार्यालय के प्रशासनिक क्षेत्राधिकार में देलवाड़ा और खमनोर तहसीलें, 29 पटवार मंडल तथा 126 राजस्व ग्राम होंगे. नाथद्वारा तहसील को पुनर्गठित उपखण्ड कार्यालय नाथद्वारा के क्षेत्राधिकार में रखा गया है. बता दें कि प्रदेश में प्रशासनिक इकाइयों के विस्तार और सुदृढ़ीकरण के उद्देश्य से मुख्यमंत्री गहलोत ने राज्य बजट 2022-23 में नाथद्वारा में एसीईएम कार्यालय खोलने की घोषणा की थी.
पढ़ें: कांस्टेबल भर्ती में उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटे में नियुक्ति नहीं देने पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
पाली के बाली में खुलेगा अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय: मुख्यमंत्री ने पाली जिले की बाली तहसील में अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. गहलोत के इस निर्णय से आमजन को प्रशासनिक कार्यों को स्थानीय स्तर पर ही करवाने में सुगमता आएगी और सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से किया जा सकेगा . इस कार्यालय के प्रशासनिक क्षेत्राधिकार में कुल 3 तहसीलें (बाली, सुमेरपुर व देसूरी), 103 पटवार मंडल तथा 265 राजस्व ग्राम होंगे. उल्लेखनीय है कि प्रदेश में प्रशासनिक इकाइयों के विस्तार और सुदृढ़ीकरण के उददेश्य से मुख्यमंत्री ने बजट 2022-23 में बाली में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय खोलने की घोषणा की थी.